मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

कोहली की टोली ने इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज करवाया

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया 3,0 से क्लीन स्वीप
आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 1935 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैच लगातार पारी और रन के अंतर से हारे थे। साल 1935-36 में एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन मुकाबलों में पारी और रन के अंतर से मात दी थी। यही कमाल अब भारतीय टीम ने कप्तान कोहली के नेतृत्व में किया है।
इससे पहले कोई भी भारतीय कप्ता
न साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। इसके अलावा विराट साउथ अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी और रन के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी में अब तक घरेलू सरजमीं पर कुल 11 सीरीज जीत ली हैं। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने देश में जीती हैं।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 14वीं जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13 बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटा पाई हैं। इसके अलावा विराट कोहली के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 203 रन से जीता। वहीं, दूसरा मैच पुणे में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने पारी और 137 रनों के अंतर से जीता। इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में खेला गया, जिसे भारत ने पारी और 202 रनों के अंतर से जीता।

क्या रहे इस सीरीज में भारत के दृष्टिकोण से बेहतर

(1)रोहित शर्मा जो कि सभी कह रहे थे रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाना सही नहीं रहेगा रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 529 रन बनाकर सबके मुह बंद कर दिए है रोहित ने साथ साथ 3 शतक ओर 1 दोहरा शतक जड़ा है

(2)मयंक अग्रवाल जो कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी का कैरियर युवा है मयंक ने इस सीरीज में 2 शतक ओर 1 दोहरा शतक जड़कर बता दिया हम भी किसी से कम नही है और इस खिलाड़ी का कैरियर बहुत ही लंबा दिख रहा है
(3)शाहबाज नदीम कुलदीप यादव के चोटिल होने के बाद शाहबाज नदीम को कॉलअप किया गया दूसरे दिन डेब्यू किया रांची के मैच में अपना पहला ओवर मेडन किया था अपने पहली पारी में 11,2  ओवर में 4 ओवर मेडन 22 रन 2 विकेट लिए ओर दूसरी पारी में 6 ओवर में 1 मेडन 18 रन 2 विकेट लिए

(4)भारतीय टीम के फ़ास्ट बोलिंग अटेक के सामने ऐसा लग रहा है वर्ल्ड की कोई भी टीम सामना नही कर सकती है इनमें सबसे पहले नाम आता है उमेश यादव जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करने आये तो मात्र 10  गेंद में 31 रन जड़ दिए और 5 छक्के जड़ दिए जब बोलिंग की बात आती है तो पहली पारी में 9 ओवर में 1 मेडन 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे ओर दूसरी पारी में 9 ओवर में 1 मेडन 35 रन 2 विकेट लिए है 13 विकेट लिए है उमेश यादव ने इस सीरीज में 2 मैच केवल खेले है 12,18 की एवरेज से

(5)विराट कोहली जैसा कि आप सभी जानते ही है विराट को भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके है विराट कोहली ने इस सीरीज में टोटल 317 रन बनाये है इसमें 1 शतक ओर 1 दोहरा शतक जड़ा है उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है 254* रन की नाबाद

(6)मो शमी आप सभी जानते ही है 2 साल पहले ये नाम गायब हो चुका था भारतीय क्रिकेट से मो शमी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पे वापसी की ओर 14,77 की एवरेज से 13 विकेट लिए है इस सीरीज में पिछले 2 सालो में टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण गेंदबाज बन चुके है

(7) अजिंक्य रहाणे भारत के टेस्ट क्रिकेट के उपकप्तान जो कि इनका भारत में कैरियर में उतना अच्छा नही रहा है भारत मे अभी तक 2 साल पहले शतक जड़ा था और 1 शतक रोहित शर्मा के साथ जड़ा भारत के लिए हमेशा टेस्ट क्रिकेट में संकटमोचक रहे है अजिंक्या विदेश में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन है चाहे इंग्लैंड हो डेब्यू में शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका न्यूज़ीलैंड हर जगह पे शतक जड़कर आये है और अब फॉर्म में वापस आ चुके है अंजिक्या रहाणे
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या भारत के तेज गेंदबाज बन चुके है वर्ल्ड के बेस्ट तेज़ गेंदबाज

(1) जसप्रीत बुमराह भारत के लिए लगातार अच्छा करते आ रहे है बुमराह ने अभी तक मात्र 12 टेस्ट मैच खेले हुए है और 62 विकेट ले चुके है एवरेज 19,24 का है इकॉनमी 2,64 की है ओर बेस्ट बोलिंग 27/6 विकेट लिए है वेस्टइंडीज के खिलाफ

(2) इशांत शर्मा भारतीय टीम के सबसे सीनियर
गेंदबाज है जो कि 94 टेस्ट मैच में 280 टेस्ट विकेट ले चुके है टेस्ट में एवरेज 33,62 की है इकॉनमी 3,19 की रही है बेस्ट 74/7विकेट लिए है इंग्लैंड के खिलाफ

(3)मो शमी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले है 166 टेस्ट विकेट लिए है 27,76 की एवरेज से 3,32 की इकॉनमी रेट से बेस्ट बोलिंग 56/6 विकेट लिए है

(4)उमेश यादव भारत के लिए अभी तक 43 टेस्ट मैच खेले है 130 टेस्ट विकेट लिए है 31,67 की एवरेज से 3,58 की इकॉनमी रेट से 88/6 विकेट बेस्ट बोलिंग है उमेश यादव घर पे रहते है तो ज्यादा इम्प्रेसिव रहते है और बाहर जाते ही थोड़े ढीले रहते है


शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

जडेजा ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

रविन्द्र जडेजा ने किया ये सबसे तेज़ कारनामा
हम बात कर रहे है रविन्द्र जडेजा की जडेजा भारत बनाम द अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने सबसे तेज़ बाये हाथ के गेंदबाज 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है जडेजा ये कारनामा पहले गेंदबाज बन गये है जडेजा से पहले श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ 47 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था ओर मिचेल जॉनसन 49 मैचों में 200 विकेट लिए थे दिग्गज वसीम अकरम ने 51 टेस्ट में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। जडेजा सभी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दु टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने सबसे तेज, 37 टेस्ट में 200 विकेट चटकाए हैं।