बुधवार, 7 सितंबर 2022

#WORLDCUP2023: Jhonny Bairstow की जगह तीन साल बाद हुई इंग्लैड टीम में Alex Hales की वापसी

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम ने टीम का ऐलान कर दिया था
 जॉनी बेयरस्टो को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा और एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड टीम में जगह मिली एलेक्स हेल्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं एलेक्स हेल्स में तो द हंड्रेड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में वापसी की है हालाँकि, मैदान पर, हेल्स की फॉर्म ने लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवसर प्राप्त किया है। वह ट्रेंट रॉकेट्स के लिए एक स्टैंड-आउट खिलाड़ी थे, उन्होंने 259 रन बनाए ओपनिंग करते हुए 152.35 की स्ट्राइक रेट, और टूर्नामेंट के दौरान वह टी 20 प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए।
एलेक्स हेल्स ने कई रन विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में बनाए गए हैं, जिसमें बिग बैश भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 2019 से सिडनी थंडर के लिए 45 मैच खेले हैं, जिसमें 11 अर्धशतक और एक शतक है हेल्स अपने साथ वहां की परिस्थितियों का भी बड़ा अनुभव लेकर आए हैं, 2018 से PSL में नियमित रूप से जुड़े रहे
एलेक्स हैल्स उन्होंने 2011 में अपने पदार्पण के बाद से 136.65 के स्ट्राइक रेट से 31.01 के औसत से 60 टी20 मैच खेले हैं। 2014 में, बांग्लादेश में T20 विश्व कप में, शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने चट्टोग्राम में श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 116 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
पिछले हफ्ते मूल टीम की घोषणा के बाद हेल्स के बारे में बोलते हुए, ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने खुलासा किया था कि खिलाड़ी ने उन्हें यह पूछने के लिए फोन किया था कि उन्हें सेट-अप से क्यों हटा दिया गया था।इंग्लैंड ने शुरू में शीर्ष क्रम में रॉय के स्थान पर बेयरस्टो को प्राथमिकता दी, साथ ही लंकाशायर के फिल साल्ट को भी 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। रॉब की ने स्वीकार किया कि हेल्स ने "अपना समय पूरा किया" और कि उनका भविष्य का चयन विशुद्ध रूप से फॉर्म और क्षमता पर आधारित होगा।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

#AsiaCup; एशिया कप के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल से संन्यास

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं सुरेश रैना ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है 
सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2 साल पहले ही अलविदा कह दिया था 
सुरेश रैना अब आईपीएल को छोड़कर विदेशी लीग टूर्नामेंट खेलेंगे सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया 
सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं साथ में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं 35 की एवरेज से बल्लेबाजी किया है स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा है और 
वहीं दूसरी तरफ ट्वेंटी-20 मैचों की बात करें तो सुरेश रैना ने लगभग 78 मैच खेलने में भारत के लिए 1604 रन बनाए हैं सर्वाधिक 101 रन हैं 1 शतक और पांच अर्धशतक है डेढ़ सौ के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और 
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया था और खिलाड़ियों की नीलामी में भी उन्हें खरीदा नहीं गया था पिछले 1 सप्ताह से अपने होम टाउन गाजियाबाद में आर पी एल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे सुरेश रैना ने बताया की अभी दो-तीन साल क्रिकेट में और खेल सकता हूं उत्तर प्रदेश से काफी सारे अच्छे लड़के आ रहे हैं सुरेश रैना ने यह बात पूर्व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला को यह जानकारी दी।

 सुरेश रैना ने कहा कि मैं सबसे पहले 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज में खेलूंगा
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई की लीग वालों ने भी संपर्क किया है। जैसे ही चीजें साफ होंगी, उसके बारे में भी बताऊंगा। रैना ने भारत के लिए पांच शतक और 36 अर्धशतक के साथ 226 वनडे में 5615 न बनाए हैं। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1605 रन बनाए हैं शुरू हो रही साउथ अफ्रीका में T20 लीग में जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स के नाम से उस टीम का हिस्सा सुरेश रैना हो सकते हैं रैना जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से खेल सकते हैं। हाल में इसको लेकर उनकी और धौनी की बात भी हुई थी।