शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

इस गेंदबाज को अगले 12 महीने तक किया आईसीसी ने सस्पेंड

आईसीसी ने सस्पेंड किया श्री लंका के इस खतरनाक गेंदबाज को
श्रीलंकाई ऑलराउंडर अकीला धनंजय अगले 12 महीने तक गेंदबाजी नहीं कर सकते है श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों के मुताबिक 18 सितंबर पर ये फैसला बोर्ड को और धनंजय को बता दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अकीला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। मैच 14 से 18 अगस्त के बीच गॉल में खेला गया था।
हम बात का रहे है श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है आइसीसी के नियम के मुताबिक गेंदबाज को 15 डिग्री तक हाथ को एक तरफ झुकाने की इजाजत मिलती है,आइसीसी के नियम 11.1 के तहत संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकता। हालांकि नियम 11.5 कहता है कि श्रीलंका क्रिकेट की स्वीकृति से धनंजय घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।आइसीसी द्वारा गेंदबाजी से निलंबित करने के बाद भी अकिला धनंजय अपने एक्शन में सुधार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
2 साल के अंदर ये दूसरी बार हुआ है जब अकिला धनंजय को गेंदबाजी एक्शन में बैन झेलना पड़ा दिसंबर 2018 में भी उन्हें बैन झेलना पड़ा था मौजूदा बैन के हिसाब से वो 29 अगस्त 2020 तक गेंदबाजी नहीं कर सकते है जो भी नया स्पिन कोच चुना जाएगा, वो उनके गेंदबाजी एक्शन को देखेगा।'
25 वर्षीय अकिला धनंजय श्रीलंका के लिए 36 वनडे मैच खेले है इसमे 51 विकेट लिए है ओर T20 की बात करे तो 22 T20 मैच में 22 विकेट लिए है और टेस्ट मैच की बात करे तो 6 टेस्ट मैचों में 33 विकेट अपने नाम किया है

सोमवार, 16 सितंबर 2019

Steven Unstoppable Smith


द एशेज2019 में स्टीवन स्मिथ ने सबसे बेहतर बैट्समैन बनके उभरे है स्मिथ ने 144,142,92,211,82,80,23 7 पारियों में 774 रन बनाए है 110,57 की एवरेज से 3 शतक 3 अर्धशतक लगाए है आखिरी बार किसी भी खिलाड़ी ने 1994 में ब्रायन लारा बनाम इंग्लैंड इंग्लैड श्रृंखला में 798 रन बनाए थे
डेविड वार्नर बने सबसे कम एवरेज वाले 1 सीरीज में बैट्समैन डेविड वार्नर ने इस सीरीज में 169 गेंदे खेला है 9,50 की एवरेज से 95 रन बनाए है ओर वही इंग्लैंड टीम में बात करे तो जैक लीच 168 गेंद खेली है 13,50 की एवरेज से खेला है
सबसे ज्यादा एशेज सीरीज में रन बनाने वाले बैट्समैन
974 सर् डॉन ब्रैडमैन 1930🇦🇺
905 वैल्ली हमोंड1928/29🇬🇬
839 मार्क टेलर1989🇦🇺
810 सर् डॉन ब्रैडमैन1936/37🇦🇺
766 एलिस्टर कुक2010/11🇬🇬
डेविड वार्नर ने किया अनोखा रिकॉर्ड
डेविड वार्नर ने 1 टेस्ट सीरीज में 8 पारियो में दहाई का आंकड़ा नही छू पाए है टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सलामी बल्लेबाज 1 टेस्ट सीरीज में 8 पारियो में दहाई नही छू पाया

बुधवार, 11 सितंबर 2019

अफगानिस्तान ने जीत के साथ बनाया 1 नया कीर्तिमान

अफगानिस्तान ने जीत के साथ बनाया 1 नया कीर्तिमान
दोस्तो हम बात कर रहे है पहले 2 टेस्ट मैच जीत की जो भारत को 30 टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड को 55 टेस्ट टच ओर बांग्लादेश को 60 टेस्ट मैच लग गए थे पहले 2 टेस्ट मैच जीतने में ओर बात करे श्रीलंका की उन्हें भी समय लगा अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ था वो मैच हार गए उसके बाद आयरलैंड को हराया वो मुकाबला देहरादून में था उसके बाद बांग्लादेश को उसके घर मे जाके हराना ये तो बहुत बड़ी बात हुई बॉस
अफगानिस्तान की तरफ से जीत की अहम भूमिका निभाने वाले रहमत साह इनका फ्यूचर मुझे ब्राइट लग रहा है इनका फर्स्ट क्लास कैरियर भी शानदार है इन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से पहला शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने है पहली पारी 102 रन 187 गेंदे खेली उसमे 10 चौके वे 2 छक्के लगाए उसके बाद असगर अफगान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने भी पहली पारी में 92 रन की पारी खेली 174 गेंदे खेली उसमे 3 चौके 2 छक्के लगाए उसके बाद दूसरी पारी में 50 रन बनाए 108 गेंदे खेली  उसके बाद कप्तान करामाती खान राशिद खान पहले तो बल्ले से जौहर दिखाया 51 रन की शानदार पारी खेली 61 गेंदे खेली 2 चौके और 3 छक्के लगाए उसके बाद जब बोलिंग करने तो पंजा खोल दिया उसके बाद दूसरी पारी में भी 6 विकेट लिए

शनिवार, 7 सितंबर 2019

यह कारनामा करने के साथ बना इतिहास का पहला खिलाड़ी

लसिथ मलिंगा ने एक बार फिर रच दिया इतिहास
जी हा हम बात कर रहे है लसिथ मलिंगा की जिन्होंने ने श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे तीसरे T20 मैच में 4 गेंद में 4 विकेट लेकर 1 बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया मलिंगा 36 वर्षीय गेंदबाज श्रीलंका के लिए अभी अभी कुछ दिन पहले वनडे ओर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था मलिंगा T20 फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने है मलिंगा ने 4 विकेट लेने के साथ 100 विकेट भी पूरे किए मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज है 3 हैट्रिक वनडे फॉर्मेट में ली है ओर 1एकमात्र ऐसे गेंदबाज जिन्हीने T20 फॉर्मेट में 2 हैट्रिक ली है टोटल 5 हैट्रिक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले गेंदबाज बने है मलिंगा के बाद हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज वसीम अकरम 4 हैट्रिक ली है ब्रैट ली 2 शमी 2 ट्रैंट बोल्ट 2 परेरा 2 चामिंडा वास 2 स्टुअर्ट ब्रॉड 2 सकलैन मुस्ताक 2 हैट्रिक ली है
1,मलिंगा ने सबसे पहली हैट्रिक 2007 में ली थी वहा पर भी 4 गेंद में 4 विकेट लिए थे साउथ अफ्रीका के खिलाफ
2,मलिंगा ने दूसरी हैट्रिक केन्या के खिलाफ 2011 में ली थी 3 गेंद में 3 विकेट
3,मलिंगा में तीसरी हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 2011 में एक बार फिर ली 3 गेंद 3 विकेट
4,मलिंगा ने इस बार बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में हैट्रिक ली 3 गेंद में 3 विकेट लिए
5, मलिंगा ने इस बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ली 2019 में 4 गेंद में 4 विकेट लिए
इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है मलिंगा जो 5 हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए
मलिंगा 100 विकेट लेने वाले T20 फॉर्मेट में इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

राशिद खान ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड


राशिद खान ने तोड़ा 15 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा
हम बात का रहे है अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ़ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया राशिद खान इतिहास के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेट कप्तान बने है राशिद खान 20 वर्ष 350 दिन में ये कारनामा हासिल किया इनसे पहले जिम्बावे के तदेदा तायुबू 20 वर्ष 358 दिन में ये रिकॉर्ड हासिल किया था उनसे बाद भारत के लिए कप्तानी करते हुए नवाब पटौदी 21 वर्ष 77 दिन में हासिल किया था उसके बाद वकार यूनिस 22 वर्ष 15 दिन ग्रीम स्मिथ 22 वर्ष 82 दिन उनके बाद शाकिब अल हसन थे जो 22 साल 115 दिन में कप्तानी की थी