शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

इस गेंदबाज को अगले 12 महीने तक किया आईसीसी ने सस्पेंड

आईसीसी ने सस्पेंड किया श्री लंका के इस खतरनाक गेंदबाज को
श्रीलंकाई ऑलराउंडर अकीला धनंजय अगले 12 महीने तक गेंदबाजी नहीं कर सकते है श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों के मुताबिक 18 सितंबर पर ये फैसला बोर्ड को और धनंजय को बता दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अकीला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। मैच 14 से 18 अगस्त के बीच गॉल में खेला गया था।
हम बात का रहे है श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है आइसीसी के नियम के मुताबिक गेंदबाज को 15 डिग्री तक हाथ को एक तरफ झुकाने की इजाजत मिलती है,आइसीसी के नियम 11.1 के तहत संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकता। हालांकि नियम 11.5 कहता है कि श्रीलंका क्रिकेट की स्वीकृति से धनंजय घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।आइसीसी द्वारा गेंदबाजी से निलंबित करने के बाद भी अकिला धनंजय अपने एक्शन में सुधार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
2 साल के अंदर ये दूसरी बार हुआ है जब अकिला धनंजय को गेंदबाजी एक्शन में बैन झेलना पड़ा दिसंबर 2018 में भी उन्हें बैन झेलना पड़ा था मौजूदा बैन के हिसाब से वो 29 अगस्त 2020 तक गेंदबाजी नहीं कर सकते है जो भी नया स्पिन कोच चुना जाएगा, वो उनके गेंदबाजी एक्शन को देखेगा।'
25 वर्षीय अकिला धनंजय श्रीलंका के लिए 36 वनडे मैच खेले है इसमे 51 विकेट लिए है ओर T20 की बात करे तो 22 T20 मैच में 22 विकेट लिए है और टेस्ट मैच की बात करे तो 6 टेस्ट मैचों में 33 विकेट अपने नाम किया है

1 टिप्पणी: