बुधवार, 18 दिसंबर 2019

जो पहले कभी नही किया था भारतीय स्पिनर गेंदबाज वो इस गेंदबाज ने कर दिखाया


भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप ने 33वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर करियर की दूसरी हैट्रिक अपने नाम कर ली। इसी के साथ कुलदीप वनडे क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने अपनी इस हैट्रिक में सबसे पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवाया, फिर जेसन होल्डर को 11रन पर पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया और ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसफ को कैच करवाकर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक किसने ली ???
लसिथ मलिंगा  3 हैट्रिक

वसीम अकरम  2 हैट्रिक


सकलैन मुश्ताक़ 2 हैट्रिक

चामिंडा वास    2 हैट्रिक

ट्रेंट बोल्ट      2 हैट्रिक

कुलदीप यादव 2 हैट्रिक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें