🔻'आइए देखते है कोन हो सकते 6 खिलाड़ी'
आवेश खान
सबसे पहले हम बात करेंगे आवेश खान की जो की आज से भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू उसमे खेलने का मौका नहीं मिलता है तो अनकैप खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके आवेश खान लंबे कद के गेंदबाज है डेथ ओवर में गेंदबाजी करते है स्पीड है 140+ और बीच में भी गेंदबाजी करते है आवेश खान के रिकॉर्ड की बात करे सीजन 2021 में बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी किया था 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे 18,7 की औसत से 7,3 की इकोनॉमी रेट से
शाहरुख खान
प्रीति जिंटा की टीम में एक बार फिर शाहरुख खान के एंट्री हो सकती है मेरे हिसाब से शाहरुख खान भी आईपीएल ऑक्शन पैसे अच्छे खासे कमाएंगे शाहरुख खान के पास पावर हिटिंग बहुत अच्छी है लोअर ऑर्डर में आकर छक्के लगाना ऐसे बहुत कम बल्लेबाज होते है मुझे नहीं लगता पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने अच्छे से इस्तमाल नहीं किया था लेकिन जब जब किया बेहतरीन प्रदर्शन किया शाहरुख खान ने शाहरुख खान ने अभी तक आईपीएल में 11 मैच खेले है 153 रन बनाए है 21,9 की औसत से 134,2 के स्ट्राइक रेट से
राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी बहुत ही अंडररेटेड खिलाड़ी है लेकिन बहुत ही जबरदस्त प्लेयर है किसी भी नंबर पे बल्लेबाजी कर सकते है मेरे हिसाब से बहुत ही ज्यादा पैसो में बिक सकते है क्योंकि गन फील्डर है टीम को जिस जगह पे जरूरत होती है आके पूरा करते है राहुल त्रिपाठी ने अभी तक 62 मैच खेले है 1385 रन बनाए है 26,1 की औसत से 136,3 के स्ट्राइक रेट से
कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी लंबे कद का गेंदबाज जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने में सक्षम है आपको याद होगा तो पिछले सीजन में आखिरी ओवर में 4 रन बचाकर अपनी टीम को जीत दिलाया था 140+ की रफ्तार से गेंदबाजी करता है भारतीय गेंदबाज 140+ यॉर्कर डाले स्लोअर बाल डाले बाउंसर डाले कार्तिक त्यागी इस आईपीएल सीजन में यूनिक भारतीय गेंदबाज बन सकते है कार्तिक त्यागी ने अभी तक आईपीएल में 14 मैच खेले है 13 विकेट लिए है 37,8 की औसत से 9,41 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है
5 राज्यवर्धन हंगारकेकर
राज्यवर्धन हंगारकेकर अंडर 19 खिलाड़ी मीडियम पेसर गेंदबाज और बल्लेबाजी अच्छी खासी करते है पावर हिटिंग इनकी जबरदस्त है नीचे आके इनका स्किल सेट जो देते है बहुत कम खिलाड़ी देते है हगरकेकर ने अभी तक अंडर19 वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले है 101 रन बनाए है स्ट्राइक रेट 183 का है और 10 विकेट लिए है
6 शिवम मावी
शिवम मावी भारतीय गेंदबाजों में उभरता हुआ सितारा बहुत ही जबरदस्त गेंदबाज 140+ की रफ्तार से गेंदबाजी करता है इसके सामने कोई फर्क नही पड़ता विराट कोहली है रोहित शर्मा है या फिर ए बी डिविलियर्स रफ्तार के साथ साथ स्विंग का अच्छा उपयोग करते है शिवम मावी ने आईपीएल में 26 मैच खेले है 25 विकेट लिए है 28,6 की एवरेज से 8,29 की इकोनॉमी रेट से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें