शनिवार, 30 अप्रैल 2022

Birthday Special; Hitman Sharma


रोहित शर्मा नाम तो सुना ही होगा आप लोगो ने 
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल हुआ था महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था रोहित शर्मा के पिता का नाम गुरु नाथ शर्मा है
 रोहित शर्मा अपने क्रिकेट के शुरुवाती दिनों में अपने चाचा के पैसा से किया था रोहित ने एक कैंप में खेलना शुरू किया वहां पर कोच दिनेश लाड थे उन्होंने कहा कि तुम अपनी विद्यालय को बदल कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ क्योंकि लाड वहीं पर कोच के पद पर कार्यरत थे इस कारण रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके। रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात एक ऑफ स्पिनर के तौर पे की थी लेकिन बाद में लाड ने शर्मा को सलाह दी की तुझमें बल्लेबाज की काबिलियत ज्यादा है इसलिए एक अच्छा बल्लेबाज बनने का प्रयास करो, तब रोहित आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते थे और लाड ने बाद में इनको ओपनिंग करने के लिए भेजना शुरू किया। जैसे ही रोहित ने बल्लेबाजी में मुख्य कदम रखा और पहली बार ओपनिंग की उस मैच में अपना पहला शतक जड़ा था
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुवात वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरुवात किया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 177 रन की पारी खेली थी रोहित शर्मा 108 वनडे मैच खेलने के बाद टेस्ट में पदार्पण किया जबकि वनडे क्रिकेट करियर की शुरुवात 2007 में आयरलैंड के खिलाफ की थी और T20 क्रिकेट की शुरुवात  2007 में ही इंग्लैड के खिलाफ किया था
रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाएं है T20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए है 
रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की शानदार शतक जड़ कर वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक रन बनाने रिकॉर्ड बनाया
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 45 मैचों की 77 पारियों में 3137 रन बनाए है और सर्वाधिक 212 रन है एवरेज 46,13 का है स्ट्राइक रेट लगभग 56 का है और 8 शतक लगा चुके है  वही एकदिवसीय करियर की बात करे तो 230 मैचों ने 223 पारियों में 9283 रन बना चुके है एवरेज 48,6 का है और स्ट्राइक रेट 90 का है लगभग सर्वाधिक 264 रन है जो की श्रीलंका के खिलाफ आया था और 29 शतक है T20  कैरियर की बात करे तो 125 मैचों 117 पारियों में 3313 रन बनाए है सर्वाधिक 118 रन है 140 के स्ट्राइक रेट से 33 की एवरेज से और 4 शतक लगा चुके है और अब आईपीएल कैरियर की तरफ तो अभी तक आईपीएल में 225 मैच खेले है 216 पारियों में 5764 रन बनाए है 109 रन सर्वाधिक है 130 के स्ट्राइक रेट से 30 की औसत से  आईपीएल में अभी तक 1 ही शतक लगाया है 
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2018 में एशिया कप और निदाहास ट्रॉफी जीता है और अब तो भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है और आईपीएल की बात करे तो 4 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके है अभी तक आईपीएल में कप्तानी में सबसे बेहतरीन कप्तानों गिनती होती है।

किसने बदली रोहित शर्मा की किस्मत?
नीचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे इस खिलाड़ी के हुनर को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहचाना। रोहित की किस्मत धौनी ने बदली थी क्योंकि साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को धौनी ने बतौर ओपनर खेलने के लिए कहा था।
रोहित की किस्मत धौनी ने बदली थी, क्योंकि साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को धौनी ने बतौर ओपनर खेलने के लिए कहा था।

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

IPL2022 में David Warner ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड Virat Kohli और Rohit Sharma को पीछे छोड़ा

IPL2022 में एक बार फिर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास विराट और रोहित को छोड़ा पीछे
कंगारू पूर्व कप्तान David Warner ने IPL2022 में एक खास इतिहास बना डाला David Warner ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया T20 लीग की 2 टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए डेविड वार्नर ने अपने 1000 रन पूरे किए केकेआर के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 1000 से ज्यादा रन है डेविड वार्नर के और वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा की बात करे तो वो भी केकेआर के खिलाफ 1000 रन बनाए है और शिखर धवन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन बना चुके है
क्या रही केकेआर की हार की वजह 
दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया उसके बाद केकेआर वालो की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी के कारण मैच हारना पड़ा केकेआर ने अभी तक कुल 19 खिलाड़ी बदल चुके है 

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के ने कप्तान

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जों की
इंग्लैंड टेस्ट टीम के रीढ की हड्डी कहे जाते है अब उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट वेल्स ने नया कप्तान घोषित किया बेन स्टोक्स इंग्लैंड के 81 वे टेस्ट कप्तान बन जायेंगे 
इंग्लैंड क्रिकेट वेल्स के नए डायरेक्टर रॉब की ने कहा मुझे इंग्लैड टेस्ट टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को देने में कोई झिझक नहीं है वह इस टीम को रेड बाल क्रिकेट को अगले युग में ले जाना चाहते है मुझे खुशी है कि उसने स्वीकार कर लिया है, और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है। वह पूरी तरह से अवसर का हकदार है। "
बेन स्टोक्स उस इंग्लेड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले है जो पिछले 17 मैचों ने सिर्फ 1 जीत हासिल की है इतिहास में पहली बार बिना जीत के पांच सीरीज जीती है। वे इस समय 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे निचले पायदान पर हैं।
स्टोक्स इससे पहले एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जब रूट 2020 में पितृत्व अवकाश पर थे, तब वेस्टइंडीज से हार। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शीतकालीन दौरे के दौरान कहा कि उन्हें कप्तानी में कोई दिलचस्पी नहीं थी,
बेन स्टोक्स के टेस्ट कैरियर की बात करे तो अभी तक कुछ 79 मैच खेले है 146 पारियों में 5061 रन बनाए है 258 रन सर्वाधिक है जो की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था और वही गेंदबाजी रिकॉर्ड देखे तो 79 मैचों में 126 पारियों में 174 टेस्ट विकेट ले चुके है औसत 32,13 की इकोनॉमी रेट 3,27 की है

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

IPL 2022 में Rohit Sharma ने MI की हार के साथ से बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी

आज हम बात करेंगे Rohit Sharma की Rohit Sharma ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार ट्रॉफी जीता चुके है 
IPL 2022 उनके लिए बेहद खराब जा रहा है मुंबई इंडियंस ने Rohit Sharma की कप्तानी में 8 मैच खेले है और 8 के 8 मैचों में लगातार मुंबई इंडियंस को हार मिली रोहित शर्मा ने इसी के साथ पहले कप्तान बने है जिन्होंने आईपीएल इतिहास में लगातार 8 वी हार मिली यानी की आईपीएल इतिहास में इससे पहले दूसरा कोई कप्तान नहीं था आईपीएल में अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान है  ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम जुड़ रहा है बाबर आजम रोहित शर्मा की इस रिकॉर्ड की बराबरी करते है 

क्या है Rohit Sharma और Babar Azam का कनेक्शन
मुंबई इंडियन वो टीम जिसकी प्लेइंग इलेवन देख के सामने वाली टीम डर जाते थे मुंबई इंडियंस ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है लेकिन इस IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए मानो सब फीका फीका सा है मुबई इंडियंस 1 जीत के लिए तरस गई है IPL 2022 को शुरू हुए 1 महीना हो रहा है मुम्बई इंडियन के 8 मैच बीत चुके लेकिन मुम्बई इंडियंस 2 प्वाइंट के लिए तरस रही है 
लेकिन क्या आप जानते है आईपीएल तो नही पाकिस्तान सुपर लीग में रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी करता है पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कराची किंग्स के लिए  लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार 8 मैच हारे थे और 9 वे मैच में जीत हासिल किया था उसके बाद 10वे मैच में हार के साथ 10 मैचों में 9 मैच हारे थे ओर इस तरह से पॉइंट्स लेबल में नीचे से पहले स्थान पर रही थी 
रोहित शर्मा ने आईपीएल में तो पहले कप्तान बने और दुनिया भर में देखा जाए तो बाबर आजम उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी करते है

अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है मुंबई इंडियंस 

मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुवाती 8 मैच के साथ साथ लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन वो अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है जो प्लेऑफ में जगह बनाने को जुटी हुई है लेकिन अब सवाल है की आने वाले मैचों में क्या मुंबई इंडियंस अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी या फिर जो उनकी हर का सिलसिला चल रहा है वो आगे भी चलेगा।