रोहित शर्मा नाम तो सुना ही होगा आप लोगो ने
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल हुआ था महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था रोहित शर्मा के पिता का नाम गुरु नाथ शर्मा है
रोहित शर्मा अपने क्रिकेट के शुरुवाती दिनों में अपने चाचा के पैसा से किया था रोहित ने एक कैंप में खेलना शुरू किया वहां पर कोच दिनेश लाड थे उन्होंने कहा कि तुम अपनी विद्यालय को बदल कर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आ जाओ क्योंकि लाड वहीं पर कोच के पद पर कार्यरत थे इस कारण रोहित को क्रिकेट खेलने में ज्यादा सुविधा मिल सके। रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात एक ऑफ स्पिनर के तौर पे की थी लेकिन बाद में लाड ने शर्मा को सलाह दी की तुझमें बल्लेबाज की काबिलियत ज्यादा है इसलिए एक अच्छा बल्लेबाज बनने का प्रयास करो, तब रोहित आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते थे और लाड ने बाद में इनको ओपनिंग करने के लिए भेजना शुरू किया। जैसे ही रोहित ने बल्लेबाजी में मुख्य कदम रखा और पहली बार ओपनिंग की उस मैच में अपना पहला शतक जड़ा था
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुवात वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 नवंबर 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरुवात किया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 177 रन की पारी खेली थी रोहित शर्मा 108 वनडे मैच खेलने के बाद टेस्ट में पदार्पण किया जबकि वनडे क्रिकेट करियर की शुरुवात 2007 में आयरलैंड के खिलाफ की थी और T20 क्रिकेट की शुरुवात 2007 में ही इंग्लैड के खिलाफ किया था
रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाएं है T20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए है
रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की शानदार शतक जड़ कर वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक रन बनाने रिकॉर्ड बनाया
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 45 मैचों की 77 पारियों में 3137 रन बनाए है और सर्वाधिक 212 रन है एवरेज 46,13 का है स्ट्राइक रेट लगभग 56 का है और 8 शतक लगा चुके है वही एकदिवसीय करियर की बात करे तो 230 मैचों ने 223 पारियों में 9283 रन बना चुके है एवरेज 48,6 का है और स्ट्राइक रेट 90 का है लगभग सर्वाधिक 264 रन है जो की श्रीलंका के खिलाफ आया था और 29 शतक है T20 कैरियर की बात करे तो 125 मैचों 117 पारियों में 3313 रन बनाए है सर्वाधिक 118 रन है 140 के स्ट्राइक रेट से 33 की एवरेज से और 4 शतक लगा चुके है और अब आईपीएल कैरियर की तरफ तो अभी तक आईपीएल में 225 मैच खेले है 216 पारियों में 5764 रन बनाए है 109 रन सर्वाधिक है 130 के स्ट्राइक रेट से 30 की औसत से आईपीएल में अभी तक 1 ही शतक लगाया है
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2018 में एशिया कप और निदाहास ट्रॉफी जीता है और अब तो भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है और आईपीएल की बात करे तो 4 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके है अभी तक आईपीएल में कप्तानी में सबसे बेहतरीन कप्तानों गिनती होती है।
किसने बदली रोहित शर्मा की किस्मत?
नीचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे इस खिलाड़ी के हुनर को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहचाना। रोहित की किस्मत धौनी ने बदली थी क्योंकि साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को धौनी ने बतौर ओपनर खेलने के लिए कहा था।
रोहित की किस्मत धौनी ने बदली थी, क्योंकि साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को धौनी ने बतौर ओपनर खेलने के लिए कहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें