मंगलवार, 26 जुलाई 2022

#INDvsWI; Sehwag और Sachin और Ganguly का रिकॉर्ड तोड़ Dhawan और Rohit ने बनाया रिकॉर्ड

आपका कौन सा है पसंदीदा भारतीय सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी

आज हम बात करेंगे भारतीय टीम के कुछ पसंदीदा सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी कौन है सलामी जोड़ी देखते है।
1 Saurav Ganguly & Sachin Tendulkarभारतीय टीम के लिए सबसे सफल जोड़ियों में एक सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए साल भारत के लिए 1996 से लेकर 2007 तक भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई दोनो ने मिलकर 136 पारियों में 6609 रन बनाए है मिलकर 258 रन की सर्वाधिक साझेदारी है 49,32 की एवरेज से बल्लेबाजी हुई है दोनो के बीच में 21 शतकीय साझेदारी हुई है और 23 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है।

2 Sachin Tendulkar & Virendra Sahwag
भारतीय टीम के लिए सबसे सफल जोड़ी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले वीरेंद्र सहवाग सचिन तेंदुलकर ने मिलकर भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया सहवाग और सचिन ने मिलकर 2002 से लेकर 2012 तक भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की साझेदारी निभाई है दोनो ने मिलकर 93 पारियों में 3919 रन बनाए है 42,13 की एवरेज से बल्लेबाजी किया है 182 रन की साझेदारी किया है 12 शतकीय शाझेदारी किया है 18 अर्धशतकीय साझेदारी किया है।

3 Virendra Sahwag & Gautam Gambhir
भारतीय टीम के लिए एक समय सलामी बल्लेबाजों के लिए दिल्ली के दबंगों का जलवा होता था दिल्ली के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग गौतम गंभीर ने भारत के लिए 2003 से 2012 तक भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी किया है गंभीर और सहवाग ने मिलकर भारत के लिए 38 पारियों में 1870 रन बनाए है 201 सर्वाधिक साझेदारी है 50,54 की एवरेज से बल्लेबाजी किया है दोनो ने 2 शतकीय साझेदारी और 7 अर्धसत्कीय साझेदारी निभाई है।

4 Rohit Sharma & Shikhar Dhawan
भारतीय टीम के लिए सहवाग सचिन के बाद सबसे सफल जोड़ियों में एक शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर 2022* अभी तक दोनो ने मिलकर 114 पारियों में 5125 रन बनाए कुल 210 नाबाद साझेदारी है 45,75 की एवरेज से बल्लेबाजी किया है 18 शतकीय साझेदारी हुई है 18 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है दोनो के बीच में।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें