बुधवार, 21 अगस्त 2019

पहले टेस्ट मैच में किसको मिलेगा मौका ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा ??

क्या रिद्धिमान साहा से बेहतर है ऋषभ पंत ??
हम बात कर रहे है रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत की
वेस्टइंडीज के दौरे पर दोनों विकेटकीपर बैट्समैन गए हुए है देखते है प्लेइंग 11 में कौन खेलता है ये तो कल ही पता चलेगा लेकिन दोनों के रिकॉर्ड में रिद्धिमान साहा से बेहतर विकेटकीपर दुनिया भर में नहीं है आप चाहे मोमबत्ती से ढूंढोगे तब भी नहीं मिलेगा लेकिन आप रिकॉर्ड की बात करे तो ऋषभ पंत का रिकॉर्ड देखे तो साहा से बेहतर है अाइए देखते है दोनों बैट्समैन के रिकॉर्ड
रिद्धिमान साहा ने अभी तक 34 टेस्ट मैच खेले है 46 पारी में 8 बार नॉटआउट आए है टोटल 1164 रन बनाए है 117 रन सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे साहा ने अभी तक 75 कैच पकड़े है और 10 स्टंपिंग किया है
 और वही ऋषभ पंत की बात करे तो
9 मैच खेले है 15 पारी खेली है 1 बार नॉटआउट आए है 696 रन बनाए है सर्वाधिक स्कोर 159 रन है और साथ में 2 शतक 2 अर्धशतक है
और ऋषभ पंत पहले विकेटकीपर बैट्समैन है जो छक्के के साथ डेब्यू मैच में अपना खाता खोला था
और साथ में ऋषभ पंत पहले भारतीय ऐशियान विकेट कीपर बैट्समैन है जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जमाया है ऋषभ पंत 18 अगस्त को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था इंग्लैंड के खिलाफ

सोमवार, 19 अगस्त 2019

क्या तीसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे स्टीवन स्मिथ ???

जो नहीं हुआ था 142 साल के क्रिकेट इतिहास में वो हुआ कल थ एशेज में।
पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था जो दूसरा टेस्ट भ मैच लॉर्ड्स में हुआ उसकी कहानी जो आयी वो दिल दहला देने वाली आती है मार्नस लाबुशाने इनका नाम ऑस्ट्रेलिया 11 में नहीं थे द एशेज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद स्टीवन स्मिथ के गर्दन पे लगी थी उसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था
मार्नस लाबुशानें पहले क्रिकेटर बन गए है जो संटिट्यूट बैट्समैन है
सीए ने पाचवे दिन स्टीवन स्मिथ की जगह पे मार्नस लाबुसाने स्थानापन्न बल्लेबाज के तौर पे शामिल किया ऐसे में ऐसे में लाबूसाने इस नए नियम के तहत स्थानापन्न खिलाड़ी बनने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है

             क्या है नया नियम???
अगर टेस्ट क्रिकेट में कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता था तो उस खिलाड़ी को टीम को 10 खिलाड़ी को खेलना पड़ता था चोटिल खिलाड़ी की जगह आए स्थानापन्न खिलाड़ी को सिर्फ फील्डिंग करने का अधिकार था 14 जुलाई को विश्कप खत्म होने के बाद लंदन में सालाना आप बैठक हुई थी इसमें नया नियम बनाया गया,जिसके तहत सिर के आस पास खिलाड़ी को गेंद लगती है वह दोबारा खेलने की स्थिति में नहीं होता है तो उस खिलाड़ी को बीच टेस्ट मैच से बाहर कर अन्य किसी स्थानापन्न खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता था नियम के मुताबिक अगर बल्लेबाज चोटिल होगा तो उसे बल्लेबाज ही बदला का सकता है और अगर गेंदबाज चोटिल होगा तो गेंदबाज से ही बदला जा सकता है हालाकि सिर उसके आस पास के अलावा अन्य किसी भी जगह गेंद लगनेके बाद चोटिल होने पर यह नियम प्रभावी नहीं होगा

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

Breaking news Head Coach Till 2021

रवि शास्त्री बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच
जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है रवि शास्त्री की जो की आप सभी जानते ही होंगे टीम इंडिया के हेड कोच थे उनका आईसीसी वर्ल्डकप में कार्यकाल पूरा हो गया था उसके बाद एक बार फिर उनको 2021 तक हेड कोच नियुक्त किया गया है रवि शास्त्री के साथ साथ फील्डिंग कोच भरत अरुण और बैटिंग कोच संजय बांगर का भी कार्यकाल पूरा हो गया था 
कोच की रेस में फौरन कोच टॉम मूंडी माइक हेसन और भारत के लालचन्द्र राजपूत राबिन सिंह रेस में थे।
रवि शास्त्री की बात करे तो टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े थे उस टाइम डंकन फ्लेचर को रिप्लेस किया था और उसके बाद हेड कोच बने थे और विराट कोहली को भी पसंद है और हो सकता है अंशुमान गायकवाड़ जिन भी कहा था कि रवि शास्त्री तो फ्रंट रनर है कोच की रेस में ऐसा उन्होंने कहा था सीएससी के मेंबर  है और जो पिछली बार सीएससी मिली थी तो उसने कहा था कि हमें फौरन कोच नहीं चाहिए। फौरन कोच जो है जॉन राइट, ग्रेग चैपल, गैरी क्रिस्टन, डंकन फ्लेचर, रह चुके  है।इसके बाद बदलाव आया है कि चलो अब इंडियन कोच रखते है
अब बात करते है रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन 
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए भारत 2015 में वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंचा था।
उसके बाद 2019 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंचा था।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए साउथ अफ्रीका से 5,1 से वनडे सीरीज जीती।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए भारत इंग्लैंड में 4,1 से सीरीज हारी थी।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए साउथ अफ्रीका में 2,1 से सीरीज से हारी थी।
और बताते चले की रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए अभी तक नंबर 4 और 5 और 6 का बैटमैन नहीं ढूंढ़ पाया है 
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए भारत का जीत का प्रतिशत 71,67% है 
रवि शास्त्री के रहते हुए भारत 21 टेस्ट मैच खेला है उसमे  13 जीते है और वही वनडे मैच की बात करते है 60वनडे मैच खेले है 43 जीते है और t20 मैच 36 खेले है उसमे 25 मैच जीते है।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

हाशिम अमला ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

हाशिम अमला ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
दोस्तो हम बात कर रहे है हाशिम अमला की जो की बात है दिल दहला देने वाली आप सभी जानते ही हो हाशिम अमला कितने अच्छे प्लयेर थे उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी हाशिम अमला अपने 36 वर्ष की उम्र में सन्यास ले लिया हाशिम अमला अपने कैरियर में टोटल 349 मैच खेले है 18000 हजार से ज्यादा रन बनाए है हाशिम अमला अपने टेस्ट कैरियर में 9282 रन बनाए है उसमे 28 शतक, 4 दोहरे शतक, और 1 तिहरा शतक,41 अर्धशतक लगाए है, और वही हाशिम अमला के वनडे कैरियर की बात करे तो 181 वनडे मैचों में 8113 रन बनाए है 39 अर्धशतक और 27 शतक लगाए है और वही टी20 मैच की बात करे तो 44 मैचों में 1277 रन बनाए है उसमे 8 अर्धशतक लगाए है
आपको बताते चले की हाशिम अमला साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे में, 2000,3000,4000,5000,6000,7000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज है
और साउथ अफ्रीका की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है
हाशिम अमला का कैरियर 15 साल का रहा है।
हाशिम अमला अपने कैरियर में कुल 55 शतक और 88 अर्धशतक लगाए है
हाशिम अमला अपने सन्यास के बाद घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे।

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

Thank you Dale Steyn

स्टेन गन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
खेलते रहेंगे वनडे और टी20 क्रिकेट
हम बात कर रहे है डेल स्टेन की जो कि आप सभी जानते ही है दोस्तो साउथ अफ्रीका से खेलते है और कितने महान बॉलर है उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था सेंट जॉर्ज पार्क में
डेल स्टेन अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके है
डेल स्टेन साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है जो कि 171 पारी  में 439 विकेट लिए है डेल स्टेन पांच विकेट 26 बारे चुके है और बेस्ट बॉलिंग मैच 60/11 विकेट ले चुके है डेल स्टेन आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड 2008 में मिल चुका है अभी वनडे और टी20 खेलते रहेंगे डेल स्टेन अपना आखिरी टेस्ट मैच श्री लंका के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था।
लीडिंग विकेट टेकर फॉर साउथ अफ्रीका इन टेस्ट
डेल स्टेन 439 विकेट
शान पॉलॉक 421 विकेट
मख्णया नतीनी 390 विकेट
ऐलान डोनाल्ड 330 विकेट
मोर्ने मोर्कल 309 विकेट

शनिवार, 3 अगस्त 2019

क्या भारत से बेहतर कर पायेगा वेस्टइंडीज ???


हम बात का रहे है भारत और वेस्टइंडीज की जो आज से सीरीज स्टार्ट हो रही है
भारत और वेस्टइंडीज की ट्वेंटी ट्वेंटी सीरीज में टोटल 11 मैच खेले गए है अभी तक उसके 5 वेस्टइंडीज और 5 भारत ने जीते है और 1 मैच नो रिजल्ट रहा है अभी तक जीत के 50% रहे है दोनों टीमों के
क्या जरूरत पड़ने पर फिनिश कर पाएंगे ऋषभ पंत ??
आप सभी जानते ही हो ऋषभ पंत एक विस्फोटक बैट्समैन है आईपीएल में कितनी अच्छी अच्छी पारिया खेली है और टेस्ट मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन बने है
ऋषभ पंत अभी तक भारत की तरफ से 15 ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेले है उनमें 14 इनिग्स में 233 रन बनाए है स्ट्राइक रेट 120,1 का है और 58 रन हाईएस्ट स्कोर है
देखते है धोनी के बिना ऋषभ पंत मैच को फिनिस कर पाते है या नहीं