शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

Breaking news Head Coach Till 2021

रवि शास्त्री बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच
जी हां दोस्तो हम बात कर रहे है रवि शास्त्री की जो की आप सभी जानते ही होंगे टीम इंडिया के हेड कोच थे उनका आईसीसी वर्ल्डकप में कार्यकाल पूरा हो गया था उसके बाद एक बार फिर उनको 2021 तक हेड कोच नियुक्त किया गया है रवि शास्त्री के साथ साथ फील्डिंग कोच भरत अरुण और बैटिंग कोच संजय बांगर का भी कार्यकाल पूरा हो गया था 
कोच की रेस में फौरन कोच टॉम मूंडी माइक हेसन और भारत के लालचन्द्र राजपूत राबिन सिंह रेस में थे।
रवि शास्त्री की बात करे तो टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े थे उस टाइम डंकन फ्लेचर को रिप्लेस किया था और उसके बाद हेड कोच बने थे और विराट कोहली को भी पसंद है और हो सकता है अंशुमान गायकवाड़ जिन भी कहा था कि रवि शास्त्री तो फ्रंट रनर है कोच की रेस में ऐसा उन्होंने कहा था सीएससी के मेंबर  है और जो पिछली बार सीएससी मिली थी तो उसने कहा था कि हमें फौरन कोच नहीं चाहिए। फौरन कोच जो है जॉन राइट, ग्रेग चैपल, गैरी क्रिस्टन, डंकन फ्लेचर, रह चुके  है।इसके बाद बदलाव आया है कि चलो अब इंडियन कोच रखते है
अब बात करते है रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन 
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए भारत 2015 में वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंचा था।
उसके बाद 2019 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंचा था।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए साउथ अफ्रीका से 5,1 से वनडे सीरीज जीती।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए भारत इंग्लैंड में 4,1 से सीरीज हारी थी।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए साउथ अफ्रीका में 2,1 से सीरीज से हारी थी।
और बताते चले की रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए अभी तक नंबर 4 और 5 और 6 का बैटमैन नहीं ढूंढ़ पाया है 
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते हुए भारत का जीत का प्रतिशत 71,67% है 
रवि शास्त्री के रहते हुए भारत 21 टेस्ट मैच खेला है उसमे  13 जीते है और वही वनडे मैच की बात करते है 60वनडे मैच खेले है 43 जीते है और t20 मैच 36 खेले है उसमे 25 मैच जीते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें