बुधवार, 7 सितंबर 2022

#WORLDCUP2023: Jhonny Bairstow की जगह तीन साल बाद हुई इंग्लैड टीम में Alex Hales की वापसी

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम ने टीम का ऐलान कर दिया था
 जॉनी बेयरस्टो को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा और एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड टीम में जगह मिली एलेक्स हेल्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं एलेक्स हेल्स में तो द हंड्रेड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में वापसी की है हालाँकि, मैदान पर, हेल्स की फॉर्म ने लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवसर प्राप्त किया है। वह ट्रेंट रॉकेट्स के लिए एक स्टैंड-आउट खिलाड़ी थे, उन्होंने 259 रन बनाए ओपनिंग करते हुए 152.35 की स्ट्राइक रेट, और टूर्नामेंट के दौरान वह टी 20 प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए।
एलेक्स हेल्स ने कई रन विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में बनाए गए हैं, जिसमें बिग बैश भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 2019 से सिडनी थंडर के लिए 45 मैच खेले हैं, जिसमें 11 अर्धशतक और एक शतक है हेल्स अपने साथ वहां की परिस्थितियों का भी बड़ा अनुभव लेकर आए हैं, 2018 से PSL में नियमित रूप से जुड़े रहे
एलेक्स हैल्स उन्होंने 2011 में अपने पदार्पण के बाद से 136.65 के स्ट्राइक रेट से 31.01 के औसत से 60 टी20 मैच खेले हैं। 2014 में, बांग्लादेश में T20 विश्व कप में, शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने चट्टोग्राम में श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 116 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
पिछले हफ्ते मूल टीम की घोषणा के बाद हेल्स के बारे में बोलते हुए, ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने खुलासा किया था कि खिलाड़ी ने उन्हें यह पूछने के लिए फोन किया था कि उन्हें सेट-अप से क्यों हटा दिया गया था।इंग्लैंड ने शुरू में शीर्ष क्रम में रॉय के स्थान पर बेयरस्टो को प्राथमिकता दी, साथ ही लंकाशायर के फिल साल्ट को भी 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। रॉब की ने स्वीकार किया कि हेल्स ने "अपना समय पूरा किया" और कि उनका भविष्य का चयन विशुद्ध रूप से फॉर्म और क्षमता पर आधारित होगा।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

#AsiaCup; एशिया कप के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल से संन्यास

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं सुरेश रैना ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है 
सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2 साल पहले ही अलविदा कह दिया था 
सुरेश रैना अब आईपीएल को छोड़कर विदेशी लीग टूर्नामेंट खेलेंगे सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया 
सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं साथ में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं 35 की एवरेज से बल्लेबाजी किया है स्ट्राइक रेट 100 के करीब रहा है और 
वहीं दूसरी तरफ ट्वेंटी-20 मैचों की बात करें तो सुरेश रैना ने लगभग 78 मैच खेलने में भारत के लिए 1604 रन बनाए हैं सर्वाधिक 101 रन हैं 1 शतक और पांच अर्धशतक है डेढ़ सौ के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और 
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया था और खिलाड़ियों की नीलामी में भी उन्हें खरीदा नहीं गया था पिछले 1 सप्ताह से अपने होम टाउन गाजियाबाद में आर पी एल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे सुरेश रैना ने बताया की अभी दो-तीन साल क्रिकेट में और खेल सकता हूं उत्तर प्रदेश से काफी सारे अच्छे लड़के आ रहे हैं सुरेश रैना ने यह बात पूर्व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला को यह जानकारी दी।

 सुरेश रैना ने कहा कि मैं सबसे पहले 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज में खेलूंगा
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई की लीग वालों ने भी संपर्क किया है। जैसे ही चीजें साफ होंगी, उसके बारे में भी बताऊंगा। रैना ने भारत के लिए पांच शतक और 36 अर्धशतक के साथ 226 वनडे में 5615 न बनाए हैं। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1605 रन बनाए हैं शुरू हो रही साउथ अफ्रीका में T20 लीग में जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स के नाम से उस टीम का हिस्सा सुरेश रैना हो सकते हैं रैना जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से खेल सकते हैं। हाल में इसको लेकर उनकी और धौनी की बात भी हुई थी।

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

#VIRATKOHLI 14 साल VIRAT बेमिसाल

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली आज के ही दिन भारतीय टीम में कदम रखा था 14 साल हो गए भारतीय टीम में डेब्यू किए हुए कोहली को
विराट कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और इसमें कोई शक नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 23726 रन, 70 शतक, एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 57,68। का है और टेस्ट क्रिकेट में औसत की बात करे तो 49,53 का है ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में 50,12 का है विराट कोहली का फॉर्म पिछले 3 सालो में बेहद खास नहीं रहा लेकिन स्टैंडर्ड इतना हाई है की फॉर्म में न होने के बावजूद 50 के करीब तीनो फॉमेट में औसत है कोहली का विराट कोहली ने आज के ही दिन अपना पदार्पण किया था अपने पदार्पण के समय, युवा सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से नहीं थे। लेकिन क्रिकेट और फिटनेस के प्रति उनका समर्पण उन्हें अगले स्तर तक ले गया

1 अर्जुन (2013) और पद्म श्री पुरस्कार विजेता (2017)
विराट कोहली को भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, भारतीय कप्तान के पास भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री भी है उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपने जबरदस्त योगदान के लिए क्रमशः वर्ष 2013 और 2017 में ये दो पुरस्कार जीते।

2 विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2016)
कोहली ने साल 2016 अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2016 में 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' जीता। उन्होंने 75.93 के शानदार औसत से 1215 टेस्ट रन बनाए,75.93 का खतरनाक औसत, और कुछ इसी तरह से ODI और T20I मैचों में भी, उन्होंने 92.37 के औसत से 739 रन बनाए और टी20 में 106 के औसत से 651 रन बनाए। उसी वर्ष, उन्होंने BCCI वार्षिक पुरस्कारों में 'पोली उमरीगर अवार्ड' भी जीता।

3 एक दशक में 20,000 से अधिक रन
2019 में, विराट कोहली एक दशक में 20,000 रन बनाने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचे। यह वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान आया था। कोहली ने उस मैच में भी शतक बनाया था उस मैच में जो एक दिवसीय क्रिकेट में उनका 43 वां मैच भी था। इन रनों की गणना 2010 के बाद से की गई थी क्योंकि इसी साल उन्होंने टेस्ट और टी20 में पदार्पण किया था। उनके बाद रिकी पोंटिंग हैं 18962 रन के साथ 

4 विराट कोहली ने 15,000+ अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 50, से अधिक के औसत से रन बनाए 
2017 में, विराट कोहली 15,000 रन बनाने वाले सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने महज 304 मैचों में यह मुकाम हासिल किया। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने 50 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी किया कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी 20 आई मैच के दौरान आया था। कोहली इतने अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 33वें खिलाड़ी बने।

5 टेस्ट मैचों में सबसे सफल भारतीय कप्तान
विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। वह हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर देश को 28 टेस्ट जीत दिलाकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट कप्तान बने। इस प्रारूप में किसी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी जीत है। वह 13 जीत के साथ दूर के मैचों में सबसे सफल भारतीय कप्तान भी हैं। कोहली के पास भी सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत भी है।

6 एक कप्तान के रूप में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक दोहरे शतक
यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ी है, रिकॉर्ड उनके पीछे चलते हैं। 2017 में, उन्होंने अपने नाम एक और मुकाम हासिल किया, और इस बार यह एक बल्लेबाज के रूप में आया। टेस्ट मैच के दौरान भारत और श्रीलंका, कोहली ने अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया। उनसे पहले ब्रायन लारा ने पांच टेस्ट शतकों के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह अब सर्वाधिक टेस्ट दोहरे शतकों की सूची में भी छठे स्थान पर हैं

7 ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तानभारतीय टीम कई सालों से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है लेकिन टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। यह 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली की कप्तानी में था, जब भारत ऐसा करने में सक्षम था श्रृंखला 2-1 से भारत ने जीत दर्ज की उसी के साथ इतिहास रच दिया। इसका श्रेय प्रमुख रूप से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को दिया गया। हालाँकि, कप्तान के रूप में विराट कोहली का योगदान रहा था।

8 एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन (2016)
2016 में विराट कोहली अलग जोन में थे और इंडियन प्रीमियर लीग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। विराट कोहली ने आईपीएल के उस सीजन में 973 रन बनाए और लगभग अपनी टीम को लाइन में ले लिया फाइनल। 2018 आईपीएल के अंत में उनके नाम चार शतक भी थे। आरसीबी के अंतिम चरण में पहुंचने की यही सबसे बड़ी वजह बनी थी।

9 ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन
कोहली को टी20 में विस्फोटक बल्लेबाज नहीं माना जाता है, लेकिन उनके आंकड़े कुछ और कहानी यू बयां करते हैं। जून 2017 में, विराट कोहली टी20I में 2,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। वह यहां तक पहुंचने का मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया पाकिस्तान के बाबर आजम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने तक सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

10 ICC अवार्ड्स 2019 में स्वीप करें
ICC अवार्ड्स 2019 विराट कोहली के बारे में था, जिसमें भारतीय कप्तान ने अधिकांश पुरस्कार जीते। वह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने

बुधवार, 17 अगस्त 2022

#INDvsZIM;RAHUL or GILL- Who Should Open? ZIM vs IND


भारतीय टीम जिम्बावे के खिलाफ शुरू हो रहे 18 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ी माथापच्ची सलामी बल्लेबाज को लेकर है भारतीय टीम में 5 सलामी बल्लेबाज भरे पड़े हुए है अगर देखा जाए तो शिखर धवन और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज की जोड़ी होना चाहिए

1 Shubhman Gill
भारतीय टीम के नए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वेस्टइंडीज के दौरे पे शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज जीती साथ में 100 से ज्यादा औसत से बल्लेबाजी किया गिल ने पहले मैच में 64 रन की पारी खेली दूसरे मैच में 41 रन की पारी खेली और तीसरे आखिरी वनडे मैच में 98 रन की नॉटआउट पारी खेली थी 3 मैचों में गिल ने 205 रन बनाए थे अब जिम्बावे के खिलाफ देखना होगा सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है या नहीं।


2 Shikhar Dhawan
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान बनाए गए शिखर धवन ने भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करते हुए वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी वही भारतीय टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया अब देखने वाली बात होगी कि शिखर धवन को जिंबाब्वे के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के लिए मौका मिलेगा या नहीं देखा जाए तो लोकेश राहुल के साथ शिखर धवन ही ओपनिंग पार्टनर होने चाहिए शिखर धवन ने वेस्टइंडीज दौरे पे पहले मैच में शानदार 97 रनो की पारी खेली थी दूसरे मैच में 13 रन बनाकर जल्दी आउट हुए थे और तीसरे मैच में 43 रनो की पारी खेली थी शिखर धवन एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है।

3 Lokesh Rahul
भारतीय टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज की छाप छोड़ने वाले केएल राहुल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से चोट के चलते बाहर रहे हैं लोकेश राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी करते हुए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे राहुल मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम है अब देखने वाली बात यह होगी कि लोकेश राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं या सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे।

शनिवार, 6 अगस्त 2022

SACHIN TENDULKAR ने बनाया अजीबो गरीब रिकॉर्ड गेंदबाजो की लिस्ट में भी शामिल SACHIN का नाम

आज हम बात करेंगे भारतीय टीम के उन खिलाडियों की जो सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज है इस सूची में क्रिकेट के भगवान भी शामिल है 

1 Ravindra Jadeja

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपनी फिरकी से कमाल दिखाते हुए भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 8 बार विकेट लिए है जडेजा ने भारत के लिए 8 बार 4 विकेट हॉल लिया है|

2 Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा है सचिन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से भारत के लिए 4 विकेट हॉल में दुसरे स्थानपर है सचिन ने 4 विकेट हॉल 6 बार चार विकेट झटके है 

3 Yuzvendra Chahal

चेस मास्टर के नाम से मशहूर युज्वेंद्र चहल ने अपनी फिरकी से बड़े बड़े बल्लेबाजो को फ़साने की छमता रखते है चहल इस समय भारतीय टीम के वर्ल्ड कप टीम के लिए प्रबल दावेदार है चहल ने भारत के लिये 4 विकेट हॉल 6 बार ले चुके है

4 Harbhajan Singh

भारतीय टीम के महान ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारत के जब तक खेला टीम के लिए हम हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने भारत के लिए 4 विकेट हॉल भारत के लिए 5 बार लिया है| 

5 Kuldeep Yadav

भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत के लिये शानदार प्रदशन किया है कुलदीप और चहल की जोड़ी कुलचा के नाम से मशहूर थी कुलदीप यादव ने भारत के लिए 4 विकेट हॉल 5 बार लिया है हरभजन सिंह के बराबर है कुलदीप यादव |

6 Anil Kumble

भारतीय टीम महानतम गेंदबाजो में एक अनिल कुंबले भी इस लिस्ट में शामिल है अनिल कुंबले ने भारत के लिए 4 विकेट हॉल सिर्फ 1 बार ही लिया है अनिल कुंबले भारत के महानतम गेंदबाजो में 1 थे|


शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

Who is the best batsman between ADAN MARKRAM and SURYA KUMAR YADAV???

आज बात करेंगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज Adan Markram और भारतीय बल्लेबाज Surya Kumar Yadav की ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट में कौन है बेहतरीन बल्लेबाज आज देखेंगे स्टेटस।

1 Adan Markram
ऐडन मार्करम ने अपने पिछले 20 ट्वेंटी ट्वेंटी मैचों की कैरियर की बात करे तो ऐडन मार्करम ने पिछले 20 मैचों में 695 रन बनाए है 43,4 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया है मार्क्रम ने 8 बार 50+ का आंकड़ा छुआ है साउथ अफ्रीका के लिए अहम बल्लेबाजों में एक है।

2 Surya Kumar Yadav
भारतीय टीम के मिस्टर 360° बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है मैदान के चारो तरफ शॉट लगाकर दर्शकों का मन मोहने वाले बल्लेबाज है सूर्यकुमार यादव ने अपने पिछले 20 मैचों में 648 रन बनाए है 38,1 की एवरेज से बल्लेबाजी किया है 175 के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है छः बार 50+ का आंकड़ा छुआ है सूर्यकुमार यादव ने।

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

SHARDUL THAKUR के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी हुई THAKUR की टीम में वापसी बिखेरा जलवा

:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन चुकी है आज बात करेंगे रेणुका सिंह की

1 Renuka Singh Against Australia
रेणुका सिंह ने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे रेणुका सिंह एक बेहतरीन गेंदबाज उभर कर के सामने आई है।

2 Renuka Singh Against Pakistan
रेणुका सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन 20 रन देकर 1 विकेट झटका था और पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई थी।


3 Renuka Singh Against Barbados
रेणुका सिंह ने बारबाडोस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे बारबाडोस को 62 रन पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी ।

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

#INDvsWI;ये 3 भारतीय खिलाड़ी जो हुए गुमनामी का हिस्सा साल 2021 में थे भारतीय टीम का अहम हिस्सा

आज बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों की जो साल 2021 में भारतीय के लिए अहम हिस्सा हुआ करते थे और आज गुमनामी में नाम दर्ज हो चुका है।

1 Krishnappa Gautham
भारतीय सीनियर टीम पिछले साल इंग्लैड दौरे के लिए गई थी उसी समय भारतीय B टीम में जगह बनाने वाले लखनऊ सुपरगायंट के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने डेब्यू करने का मौका मिला और उस मैच में गौतम ने 2 विकेट झटके थे और इसके बाद भारतीय टीम में कभी नाम नही आया और आज गुमनामी में नाम आ चुका है।

2 Shahbah Nadim
शाहबाज नदीम पिछले 1 साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है नदीम साल 2021 में फरवरी में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला टेस्ट मैच खेला था इस मैच में 4 विकेट भी झटके थे उसके बाद से भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे नदीम का फर्स्ट क्लास कैरियर बहुत ही शानदार है नदीम ने फर्स्ट क्लास मैचों में 120 मैचों में 459 विकेट झटके है यह रिकॉर्ड शायद किसी को नहीं पता है।

3 Sandeep Warriors
संदीप वारियर्स ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था इस दौरान दुनिया भर में कोरौना वायरस की बीमारी फैली हुई थी भारतीय टीम भी इसी चपेट मे चुकी थी श्रीलंका में 1 मैच खेलने के बाद कभी दुबारा भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे संदीप वारियर्स

रविवार, 31 जुलाई 2022

#INDvsWI;Who is the Indian captain to win ODI series in West Indies

आज बात करेंगे वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीतने वाले कौन कौन है भारतीय कप्तान

1 Saurav Ganguly
भारतीय टीम के दबंग कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को साल 2002 में हुई वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की सीरीज में 2,0 से हराया था। पहले भारतीय कप्तान बने थे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने वाले।

2 Ms Dhoni
भारतीय महान कप्तान एमएस धोनी ने साल 2009 में वेस्टइंडीज को 4 मैचों की सीरीज में 2,1 से हराया था धोनी दूसरे भारतीय कप्तान बने थे जो वेस्टइंडीज सीरीज हराया था वनडे सीरीज।

3 Suresh Raina
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खतरनाक फील्डर सुरेश रैना की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को साल 2011 में 5 मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2,1 से मात दी थी सुरेश रैना तीसरे भारतीय कप्तान बने थे वेस्टइंडीज को सीरीज हराने वाले।

4 Virat Kohli 
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ओर महान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 2017 में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की में 3,2 से वेस्टइंड्स को हराया था और भारत के चौथे कप्तान बने थे विराट कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज को 3 मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2,1 से हराया था और भारत के चौथे और 5वे कप्तान है विराट कोहली।

6 Shikhar Dhawan
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए साल 2022 में शिखर धवन ने वेस्टइंडीज को 3,0 से हराया था और भारत के 6th कप्तान बने थे।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

#ENGvsSA; Most Runs in Single Over in T20Is

आज बात करेंगे एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कौन है बल्लेबाज टॉप 5 बल्लेबाज है इस लिस्ट में शामिल

1 Yuvraj Singh Against Stuart Broad
भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए आईसीसी ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्डकप 2007 में इंग्लैड के खिलाफ युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगा के 36 रन बनाए थे।

2 Kieron Polloard Against Akila Dhananjaya
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ दिपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए पोलार्ड ने अकीला धनंजय के खिलाफ 6 छक्के लगा कर 36 रन का बड़ा ओवर बनाया था।

3 Tim Saifart / Ross Taylor Against Shivam Dube
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टीम सैफर्ट ने और रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ शिवम दुबे के खिलाफ दिपक्षिय सीरीज में शिवम दुबे के 1 ओवर 34 रन मारने का कारनामा कर चुके है।

4 Jhonny Bairstow / Moeen Ali Against Andile Phehulkwayo
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और ऑलराउंडर मोईन अली ने इंग्लैड के खिलाफ ट्वेंटी ट्वेंटी एक ही मैच में दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर फेलुकवायो के ओवर में 33 रन बटोरे थे और इतिहास का चौथा बड़ा ओवर बनाया था।

5 Joss Buttler Against Wayne Parnell
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने साउथ अफ्रीका के बोलिंग ऑलराउंडर वायने पार्नेल के एक ओवर में 32 रन बनाकर इतिहास का 5वा सबसे बड़ा ओवर बनाया जॉस बटलर ने यह कारनामा करने वाले इंग्लैड के पहले बल्लेबाज थे।

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

दुनिया के महान बल्लेबाजो ने की अपने कैरियर में विकेटकीपिंग


1 विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपिंग की भूमिका निभा चुके है आपको बता दे की एमएस धोनी मौजूद थे लेकिन वाशरूम जाने के कारण विराट कोहली को विकेटकीपिंग की भूमिका निभानी पड़ी थी।

2 Manish Pandey
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पे मनीष पांडे का नाम आता है मनीष पांडे ने घरेलू मैदान रणजी मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था उनके नियमित विकेट कीपर मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

3 प्रवीण कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने एक आईपीएल मैच के दौरान पंजाब किंग के लिए उनके नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने एक मैच के दौरान गेंदबाजी का फैसला लिया तो प्रवीण कुमार ने उस मैच में पंजाब किंग्स के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी 1 ओवर के लिए

बुधवार, 27 जुलाई 2022

#,INDvsENG;भारतीय सलामी बल्लेबाजों के द्वारा विदेश में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज कौन है।

1 Sachin Tendulkar
गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम से खेलते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में विदेश में 71 बार 50+ का आकड़ा हासिल किया है सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाने जाते है।

2 Saurav Ganguly
भारतीय टीम के धाकड़ कप्तान खतरनाक बल्लेबाज सौरव गांगुली ने भारत को विदेश ने जीत दिलाने का जज्बा दिखाया करते थे गांगुली ने भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 अर्धशतकीय पारियां खेली है जो की सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पे आते है।

3 Shikhar Dhawan
दिल्ली के दबंग शिखर धवन ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में धवन। ने 37 अर्धशतकीय पारियां खेली है धवन ने वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है।

4 Rohit sharma
Ro Hitman शर्मा ने भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 37 अर्धशतकीय पारियां खेली है शिखर धवन के बराबर में है रोहित शर्मा अभी तक।

5 Virendra Sehwag
भारतीय टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक सहवाग ने भारत के लिए दूसरे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने दोहरा शतक लगाया था भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 33 अर्धशतकीय पारियां खेली है एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में।