गुरुवार, 18 अगस्त 2022

#VIRATKOHLI 14 साल VIRAT बेमिसाल

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली आज के ही दिन भारतीय टीम में कदम रखा था 14 साल हो गए भारतीय टीम में डेब्यू किए हुए कोहली को
विराट कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और इसमें कोई शक नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 23726 रन, 70 शतक, एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 57,68। का है और टेस्ट क्रिकेट में औसत की बात करे तो 49,53 का है ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में 50,12 का है विराट कोहली का फॉर्म पिछले 3 सालो में बेहद खास नहीं रहा लेकिन स्टैंडर्ड इतना हाई है की फॉर्म में न होने के बावजूद 50 के करीब तीनो फॉमेट में औसत है कोहली का विराट कोहली ने आज के ही दिन अपना पदार्पण किया था अपने पदार्पण के समय, युवा सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से नहीं थे। लेकिन क्रिकेट और फिटनेस के प्रति उनका समर्पण उन्हें अगले स्तर तक ले गया

1 अर्जुन (2013) और पद्म श्री पुरस्कार विजेता (2017)
विराट कोहली को भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, भारतीय कप्तान के पास भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री भी है उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपने जबरदस्त योगदान के लिए क्रमशः वर्ष 2013 और 2017 में ये दो पुरस्कार जीते।

2 विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2016)
कोहली ने साल 2016 अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2016 में 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' जीता। उन्होंने 75.93 के शानदार औसत से 1215 टेस्ट रन बनाए,75.93 का खतरनाक औसत, और कुछ इसी तरह से ODI और T20I मैचों में भी, उन्होंने 92.37 के औसत से 739 रन बनाए और टी20 में 106 के औसत से 651 रन बनाए। उसी वर्ष, उन्होंने BCCI वार्षिक पुरस्कारों में 'पोली उमरीगर अवार्ड' भी जीता।

3 एक दशक में 20,000 से अधिक रन
2019 में, विराट कोहली एक दशक में 20,000 रन बनाने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचे। यह वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान आया था। कोहली ने उस मैच में भी शतक बनाया था उस मैच में जो एक दिवसीय क्रिकेट में उनका 43 वां मैच भी था। इन रनों की गणना 2010 के बाद से की गई थी क्योंकि इसी साल उन्होंने टेस्ट और टी20 में पदार्पण किया था। उनके बाद रिकी पोंटिंग हैं 18962 रन के साथ 

4 विराट कोहली ने 15,000+ अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 50, से अधिक के औसत से रन बनाए 
2017 में, विराट कोहली 15,000 रन बनाने वाले सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने महज 304 मैचों में यह मुकाम हासिल किया। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने 50 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी किया कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी 20 आई मैच के दौरान आया था। कोहली इतने अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले 33वें खिलाड़ी बने।

5 टेस्ट मैचों में सबसे सफल भारतीय कप्तान
विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। वह हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर देश को 28 टेस्ट जीत दिलाकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट कप्तान बने। इस प्रारूप में किसी भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी जीत है। वह 13 जीत के साथ दूर के मैचों में सबसे सफल भारतीय कप्तान भी हैं। कोहली के पास भी सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत भी है।

6 एक कप्तान के रूप में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक दोहरे शतक
यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ी है, रिकॉर्ड उनके पीछे चलते हैं। 2017 में, उन्होंने अपने नाम एक और मुकाम हासिल किया, और इस बार यह एक बल्लेबाज के रूप में आया। टेस्ट मैच के दौरान भारत और श्रीलंका, कोहली ने अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया। उनसे पहले ब्रायन लारा ने पांच टेस्ट शतकों के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह अब सर्वाधिक टेस्ट दोहरे शतकों की सूची में भी छठे स्थान पर हैं

7 ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तानभारतीय टीम कई सालों से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है लेकिन टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। यह 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली की कप्तानी में था, जब भारत ऐसा करने में सक्षम था श्रृंखला 2-1 से भारत ने जीत दर्ज की उसी के साथ इतिहास रच दिया। इसका श्रेय प्रमुख रूप से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को दिया गया। हालाँकि, कप्तान के रूप में विराट कोहली का योगदान रहा था।

8 एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन (2016)
2016 में विराट कोहली अलग जोन में थे और इंडियन प्रीमियर लीग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। विराट कोहली ने आईपीएल के उस सीजन में 973 रन बनाए और लगभग अपनी टीम को लाइन में ले लिया फाइनल। 2018 आईपीएल के अंत में उनके नाम चार शतक भी थे। आरसीबी के अंतिम चरण में पहुंचने की यही सबसे बड़ी वजह बनी थी।

9 ट्वेंटी ट्वेंटी फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन
कोहली को टी20 में विस्फोटक बल्लेबाज नहीं माना जाता है, लेकिन उनके आंकड़े कुछ और कहानी यू बयां करते हैं। जून 2017 में, विराट कोहली टी20I में 2,000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। वह यहां तक पहुंचने का मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया पाकिस्तान के बाबर आजम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने तक सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

10 ICC अवार्ड्स 2019 में स्वीप करें
ICC अवार्ड्स 2019 विराट कोहली के बारे में था, जिसमें भारतीय कप्तान ने अधिकांश पुरस्कार जीते। वह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें