मंगलवार, 2 अगस्त 2022

#INDvsWI;ये 3 भारतीय खिलाड़ी जो हुए गुमनामी का हिस्सा साल 2021 में थे भारतीय टीम का अहम हिस्सा

आज बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों की जो साल 2021 में भारतीय के लिए अहम हिस्सा हुआ करते थे और आज गुमनामी में नाम दर्ज हो चुका है।

1 Krishnappa Gautham
भारतीय सीनियर टीम पिछले साल इंग्लैड दौरे के लिए गई थी उसी समय भारतीय B टीम में जगह बनाने वाले लखनऊ सुपरगायंट के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने डेब्यू करने का मौका मिला और उस मैच में गौतम ने 2 विकेट झटके थे और इसके बाद भारतीय टीम में कभी नाम नही आया और आज गुमनामी में नाम आ चुका है।

2 Shahbah Nadim
शाहबाज नदीम पिछले 1 साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है नदीम साल 2021 में फरवरी में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला टेस्ट मैच खेला था इस मैच में 4 विकेट भी झटके थे उसके बाद से भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे नदीम का फर्स्ट क्लास कैरियर बहुत ही शानदार है नदीम ने फर्स्ट क्लास मैचों में 120 मैचों में 459 विकेट झटके है यह रिकॉर्ड शायद किसी को नहीं पता है।

3 Sandeep Warriors
संदीप वारियर्स ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था इस दौरान दुनिया भर में कोरौना वायरस की बीमारी फैली हुई थी भारतीय टीम भी इसी चपेट मे चुकी थी श्रीलंका में 1 मैच खेलने के बाद कभी दुबारा भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे संदीप वारियर्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें