सोमवार, 13 जून 2022

#INDvsSA;Highest T20I Score while chasing against INDIA in India

भारत में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक T20I स्कोर किस खिलाड़ी ने किया है आइए जानते है?

1 Glenn Maxwellभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए साल 2019 में T20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ 113 रनो की नाबाद पारी खेली थी मैक्सवेल ने इस पारी में 7 चौके और 9 ताबड़तोड़ छक्के लगाए थे मैक्सवेल का सर्वाधिक स्कोर है भारत के खिलाफ।

2 Joss Buttler
भारत और इंग्लैड के बीच खेले गए तीसरे T20 मैच में साल 2021 में भारत के खिलाफ जॉस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रनो की पारी खेली थी बटलर ने इस पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए थे बटलर का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है भारत के खिलाफ।

3 Lendl Simmons
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 2016 में T20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने भारत के खिलाड़ी ताबड़तोड़ 42 गेंदों में 83 रनो की पारी खेली थी सिमंस ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए इस पारी में और भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा।

4 Henrich Klassen
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही T20 सीरीज में दूसरे T20 मुकाबले में भारत के खिलाफ हेनरिच क्लासेन ने ताबड़तोड़ 81 रनो की पारी खेली क्लासेन ने एक तरफा मुकाबले करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें