आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कौन है गेंदबाज
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज है ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में अभी तक 161 मैच खेले है 183 विकेट ले चुके है 23,83 का एवरेज है इकोनॉमी रेट 8,39 का है ब्रावो आईपीएल मे डेथ ओवर में गेंदबाजी करते है
श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाजों में एक लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 122 मैच खेले है 170 विकेट लिए है 19,79 की एवरेज से 7,14 की इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी किया है मलिंगा ने 5 विकेट एक बार लिया है 13/5 विकेट बेस्ट है
भारतीय टीम के अंडररेटेड लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी है अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मैच खेले है 166 विकेट ले चुके है एवरेज 23,95 का है इकोनॉमी रेट 7,95 की है अमित मिश्रा का बेस्ट है 17/5 विकेट
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चेस मास्टर के नाम से मशहूर चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है चहल ने आईपीएल में 131 मैच खेले है 166 विकेट लिया है एवरेज 21,83 का है इकोनॉमी रेट 7,61 का है चहल ने आईपीएल सीजन 2022 में हैट्रिक भी ले चुके है चहल का 40/5 बेस्ट है
पीयूष चावला आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी केकेआर और ट्रॉफी जिताने में सबसे बड़ा अहम योगदान रहा है पीयूष चावला का पीयूष चावला ने आईपीएल में अभी तक 165 मैच खेले है 157 विकेट लिए है 27,39 की एवरेज से 7,88 की इकोनॉमी रेट से पीयूष चावला का 17/4 विकेट बेस्ट है
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर टेस्ट टीम के ऑलराउंडर रवि अश्विन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है अश्विन ने आईपीएल में अभी तक 184 मैच खेल चुके है 157 विकेट लिए है 28,66 का एवरेज है इकोनॉमी रेट 6,98 का है 34/4 विकेट बेस्ट है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें