सोमवार, 11 नवंबर 2019

भारत ने बांग्लादेश को किया एक बार फिर परास्त जीती सीरीज 2-1से


दीपक के आगे नहीं टिक सका कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज
दीपक चहर भारत की ओर से सबसे उम्दा की गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे हम बात कर रहे हैं भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T20 मैच की क्योंकि बहुत ही रोमांचक मैच रहा बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि बांग्लादेश के लिए सही साबित हुआ रोहित शर्मा को  दूसरे ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया सैफुल इस्लाम में रोहित शर्मा को बोल्ड आउट कर दिया  उसके बाद बैटिंग करने आए लाजवाब राहुल राहुल ने 52 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके जमाए भारत की तरफ से दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे लोकेश राहुल शिखर धवन  ने छठे ओवर में सैफुल इस्लाम की गेंद पर  महमुदुल्लाह  को कैच थमा कर पवेलियन चले गए सैफुल इस्लाम की  गेंद पर जो कि भारत का स्कोर 35 रन ही था उसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर  श्रेयस अय्यर पहली गेंद पर अनिमल इस्लाम ने कैच छोड़ा सैफुल इस्लाम की  गेंद पर लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल शानदार पार्टनरशिप करके भारत को  सम्मानजनक  स्कोर 174 रन तक पहुंचा उसके बाद लोकेश राहुल आउट होने के बाद बैटिंग करने ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके 6 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर बोल्ड हो गए भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 33 गेंद मे  65 रन की पारी खेली जिसमें पांच शानदार छक्के लगाए और  तीन चौके लगाए  श्रेयस अय्यर ने अफीफ के और मैं लगातार तीन छक्के लगाए श्रेयस अय्यर का विकेट सौम्य सरकार ने लिटन दास के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा भारत ने 20 और में 174 रन बनाकर  सम्मानजनक स्कोर बनाया उसके बाद बैटिंग करने आई बांग्लादेश टीम उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही मात्र 9 रन बनाकर लिटन दास पवेलियन लौट गए वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर दीपक  चहर ने विकेट लिया उसके बाद दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर दीपक चहर ने दूसरा विकेट लिया  उसके बाद बैटिंग करने मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद नहीं शानदार पार्टनरशिप कर 110 रन की अटूट पार्टनरशिप की  और बांग्लादेश स्कोर और गेम में वापस लगाओ लेकिन एक बार फिर भारत को दीपक  चहर ने मोहम्मद मिथुन का विकेट लिया लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजो  उसके बाद शिवम दुबे ओवर लेकर आए बैटिंग करने आए रहीम  को पहली गेंद पर  प्लेड ऑन  कराया उसके बाद बैटिंग करने अफीम को दूसरी गेंद पर कॉटन बोल्ड दूसरा विकेट लिया उसके अगले और में मोहम्मद नईम को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर भारत को गेम में वापस किया

 क्या रहे भारत के पॉजिटिव

1  लोकेश राहुल  भारत की तरफ से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया लोकेश राहुल ने तीन मैचों में 75 रन ही बनाए हैं लेकिन शानदार माइंडसेट दिखा 37,50 की एवरेज से रन बनाएं लोकेश राहुल ने 119 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

2  श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से यह भी एक पॉजिटिव है नंबर चार पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाएं हार्ड मीटिंग है साथ में और टेक्निक भी अच्छी है तीन मैचों में 108 बनाए हैं 54 की एवरेज से श्रेयस अय्यर ने तीन मैचों में 154 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं

3  दीपक चहर ने तीन मैचों में 10,2 ओवर किए हैं सात की एवरेज से 8 विकेट लिए हैं बेस्ट बोलिंग 7 रन पे 6 विकेट लिए है ओर 5,42 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है

 भारत की तरफ से कुछ नेगेटिव भी रहे है

1 खलील अहमद तीन मैचों में 12 और किए हैं 54 की एवरेज से गेंदबाजी की है 2 विकेट लिए हैं 9 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है


2  शिखर धवन पिछले कुछ दिनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं इन्होंने तीन मैचों में 91 रन बनाए हैं 30,33 की एवरेज से और इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से शिखर धवन का सबसे कम स्ट्राइक रेट 107,06 रहा है और हाईएस्ट स्कोर 41रन रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें