आईये देखते है रिकॉर्ड सभी कप्तानों के👇
विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से गिना जा रहा है विराट कोहली 2014 से भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है इसमे 51 मैचों में कप्तानी कर चुके है कोहली की कप्तानी में 31 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है ओर 10 टेस्ट मैच हार है और 10 टेस्ट मैच ड्रा रहे है विराट कोहली के कप्तानी का जीत परसेंट 60,78% है और हार का प्रतिशत 19,60% है।
फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी 2016 से कर रहे है फाफ अभी तक 32 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके है 17 टेस्ट मैचों जीत दर्ज की है और 12 टेस्ट मैच हारे है अभी तक 3 मैच ड्रा रहे है फाफ के कप्तानी के जीत परसेंट 53,12% है और हार का प्रतिशत 37,50% है।
जो रुट 2017 से इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे है टेस्ट टीम की जो रुट अभी तक 33 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके है रुट 17 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर चुके है और 13 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है 3 मैच ड्रा हुए है रुट की कप्तानी का जीत प्रतिशत 53,12% है और हार का प्रतिशत 37,50 है।
केन विलियमसन 2016 से न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे है अभी तक 26 टेस्ट मैचों में 15 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है 5 मैच ड्रा रहे है केन की कप्तानी का जीत प्रतिशत 57,09% है ओर 23,07% हार का प्रतिशत है कोहली के बाद दूसरे नम्बर पे मेरे हिसाब से केन बेहतरीन कप्तान है
जेसन होल्डर 2015 से वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर रहे है अभी तक 31 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके होल्डर 9 मैच में ही जीत दर्ज कर पाए है और सबसे ज्यादा 17 मैच हारे है 5 मैच ड्रा रहे हैं होल्डर के कप्तानी के जीत प्रतिशत 28,03% है और हार का सबसे ज्यादा प्रतिशत 54,04% है कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई है विंडीज़ की टीम इनकी कप्तानी में
टीम पेन 2017 से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे है इसमे 5 टेस्ट मैच जीत दर्ज की है और 6 मैच हारे है 3 मैच ड्रा रहे है पैन की कप्तानी के जीत प्रतिशत 35,71% है
शाकिब अल हसन 2018 से बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे है अभी तक 13 टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके शाकिब इसमे 3 टेस्ट मैच जीत दर्ज की है और 10 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है कोई खास अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए है कप्तानी में
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका टीम के कप्तान श्री लंका बोर्ड ने अप्रैल में श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया है दिमुथ की कप्तानी में भी कोई अच्छा प्रदर्शन अभी तक नही कर पाई है टीम ने
नोट पाकिस्तान ने अभी अभी जल्दी में अजहर अली को टीम का
टेस्ट कप्तान बनाया है तो अभी तक 1 भी टीम मैच नही खेला है
👌
जवाब देंहटाएं