शनिवार, 2 नवंबर 2019

क्या बांग्लादेश पे रहा है भारत का दबदबा ट्वेंटी ट्वेंटी सीरीज में

ट्वेंटी ट्वेंटी इंटरनेशनल में भारत का बांग्लादेश पे रहा दबदबा
भारत और बांग्लादेश के बीच कल से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा इसके बाद दूसरा ट्वेंटी ट्वेंटी मैच राजकोट में ओर सीरीज का तीसरा मैच नागपुर में होगा
पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयीं 1-1 से ड्रा रही थी लेकिन बांग्लादेश से भारत तीनो मैच जीतना चाहेगी भारत ओर बांग्लादेश के बीच रिकॉर्ड की बात करे तो टीम इंडिया का दबदबा बांग्लादेश पे रहा है भारत और बांग्लादेश के बीच कुल अब तक 8 मैच हुए है जिसमें सभी मैच भारत ने जीते है भारत का बांग्लादेश पे जीत का रिकॉर्ड 100% है आज तक कोई भी ट्वेंटी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच नही जीत दर्ज की है
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20 मैच 2009 वर्ल्ड ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में नारटिंघम खेला गया था जिसमे भारत ने 25 रन से जीत दर्ज की थी
दोनो देशो के बीच आखिरी बार खेला गया ट्वेंटी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच निदाहास ट्रॉफी का फाइनल छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी बांग्लादेश अभी तक उस हार को पचा नही पाया होगा
भारत की धरती पर बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी बार कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. आखिरी बार भारत की धरती पर दोनों टीमें 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने थीं. यह मैच भारत ने धोनी के आखिरी गेंद पर किए गए शानदार रनआउट की बदौलत जीता था, जिससे भारत की 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में उम्मीदें बची रहीं. 
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले

1. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 25 रनों से जीता (नॉटिंघम - 6 जून 2009)

2. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 8 विकेट से जीता (ढाका - 28 मार्च 2014)

3. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 45 रनों से जीता (ढाका - 24 फरवरी 2016)

4. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 8 विकेट से जीता (ढाका - 6 मार्च 2016)

5. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 1 रन से जीता (बेंगलुरु - 23 मार्च 2016)

6. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 6 विकेट से जीता (कोलंबो - 8 मार्च 2018)

7. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 17 रनों से जीता (कोलंबो - 14 मार्च 2018)

8. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 4 विकेट से जीता (कोलंबो - 18 मार्च 2018)
बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. टी-20 इंटरनेशनल में भारत टीम ने अब तक कुल 120 मैच खेले हैं, जिसमें 74 मैचों में जीत और 42 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच टाई रहा है. इसके अलावा 3 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है.

1 टिप्पणी: