गुरुवार, 12 मई 2022

IPL2022; TOP 5 गेंदबाज जो IPL2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया??


Yuzi Chahal 
युजवेंद्र चहल का सीजन बहुत ही शानदार गया है अभी तक युजवेंद्र चहल ने अभी तक 12 मैच खेले है 48 ओवर डाले है 15,74 की एवरेज से 23 विकेट ले चुके है और डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करते है इस साल इकोनॉमी रेट 7,25 की है

2 Wanidu Hasranga
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जब युजवेंद्र चहल को छोड़ा था तो एक आश्चर्यजनक फैसला हुआ हसरंगा को बंगलौर ने 10 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था लेकिन बंगलौर का फैसला सही साबित हुआ हसरंगा ने अभी तक 12 मैच खेले है 41 ओवर डाले है 15,33 की एवरेज से गेंदबाजी किया है 7,85 की इकॉनोमी रेट से और 21 विकेट लिए है 18 रन देकर 5 विकेट सर्वाधिक है

3 Kuldeep Yadav
कुलचा के नाम से जोड़ी कही जाने वाली अभी तक 40 से ज्यादा विकेट लिए है कुलदीप यादव ने अभी तो 12 मैचों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट ले चुके है कुलदीप ने 20 के एवरेज से गेंदबाजी किया है इकोनॉमी रेट भी 8.72 के करीब रहा है और केकेआर के खिलाफ 2 मैचों में 8 विकेट लिए है 14   रन पे 4 विकेट सर्वाधिक है
4 Kagiso Rabada
कागिसो रबादा अपनी नई टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है रबादा ने 10 मैच खेले है 37 ओवर डाले है लगभग 18 विकेट ले चुके है 17,94 की एवरेज से 8,73 की इकॉनोमी रेट से 33 रन देकर 4 विकेट सर्वाधिक है

5 T Natrajan 
यॉर्कर किंग के नाम से जाने वाले गेंदबाज टी नटराजन ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों ने 35 ओवर डाले है 17 विकेट ले चुके है 17,82 की एवरेज से गेंदबाजी किया है 8,66 की इकॉनोमी रेट से 10 रन देकर 3 विकेट लिए है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें