गुरुवार, 26 मई 2022

IPL2022:Rajat Patidar becomes the fastest uncapped player to score a century in the IPL

आईपीएल में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का सबसे तेज शतक

1 Rajat Patidar 
आईपीएल सीजन 2022 में प्लेऑफ के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए रजत पट्टीदार ने लखनऊ सुपरगाइंट्स के खिलाफ शानदार 49 गेंदों में शतक जड़ डाला रजत ने 54 गेंद खेली अपनी पारी में नाबाद 112 रन बनाए 207 के स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 7 छक्के लगाए अपनी पारी में।

2 DevDatt Paddikal 
आईपीएल सीजन 2021 में देवदत्त पद्दीकाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया था देवदत्त पद्दीकल ने 51 गेंदों में शानदार 101 रन की शानदार पारी खेली अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए।

3 Paul Valthaty
आईपीएल सीजन 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए Paul Valthaty ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ डाला था अपनी पारी में 63 गेंद खेली थी 120 रनो की नाबाद पारी खेली 19 चौके और 2 छक्के लगाए अपनी पारी में।

4 Shaun Marsh
आईपीएल सीजन 2008 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए शान मार्श ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार 58 गेंदों में शतक लगा डाला शान मार्श ने 69 गेंदों में 115 रनो की पारी खेली 11 चौके और 7 छक्के लगे इस पारी में।

5 Manish Pandey
आईपीएल सीजन 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शानदार 67 गेंदों में शतक लगाया था मनीष ने 73 गेंदों में 114 रनो की पारी खेली थी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें