Most Runs by Uncapped Indian Players
1 Abhishek Sharma
युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल सीजन 2022 में शानदार प्रदर्शन किया अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में 14 मैच खेले है 133 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए है अभिषेक शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 75 रन है
सनराइजर्स हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने भी शानदार प्रर्दशन किया त्रिपाठी ने आईपीएल सीजन 2022 में अभी तक 14 मैच खेले है 160 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया है औसत लगभग 40 का है और 413 रन बनाए है 76 रन सर्वाधिक स्कोर है
तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला सीजन खेलते हुए यादगार सीजन बना दिया तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए शानदार परियां खेली है तिलक वर्मा ने 14 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया है औसत 40 के करीब का है अभी तक 397 रन बना चुके है सर्वाधिक 61 रन है।
राहुल तेवतिया ये भी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी है आईपीएल सीजन 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 14 मैचों ने 217 रन बनाए है 150 के करीब का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया है औसत 30 के करीब है गुजरात टाइटंस को अकेले दम पे कई मैच जीता चुके है।
विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाज आईपीएल सीजन 2022 में पहली बार खेलने उतरे पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है जीतेश शर्मा ने 12 मैच खेले है लगभग 160 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया है 234 रन बना चुके है औसत 30 का है कीपिंग करते हुए 9 कैच पकड़े है और 2 स्टांपिंग की है
Rahul Tripathi Why Not Pick Team India
जवाब देंहटाएंRahul Tripathi emarging player of IPl 2022 season
जवाब देंहटाएं