बुधवार, 18 दिसंबर 2019

जो पहले कभी नही किया था भारतीय स्पिनर गेंदबाज वो इस गेंदबाज ने कर दिखाया


भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप ने 33वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर करियर की दूसरी हैट्रिक अपने नाम कर ली। इसी के साथ कुलदीप वनडे क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने अपनी इस हैट्रिक में सबसे पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवाया, फिर जेसन होल्डर को 11रन पर पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया और ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसफ को कैच करवाकर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक किसने ली ???
लसिथ मलिंगा  3 हैट्रिक

वसीम अकरम  2 हैट्रिक


सकलैन मुश्ताक़ 2 हैट्रिक

चामिंडा वास    2 हैट्रिक

ट्रेंट बोल्ट      2 हैट्रिक

कुलदीप यादव 2 हैट्रिक


गुरुवार, 21 नवंबर 2019

क्या भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा डे नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से



 भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बारे में पहला टेस्ट मैच भारत में आसानी से जीत दर्ज की अब दूसरे टेस्ट की बारी है कोलकाता के ईडन गार्डन में जहां पर डे नाइट टेस्ट मैच होना है पिंक गेंद से भारत में पहली बार पिंक गेंद से होगी भारत में पहले डोमेस्टिक लीग देवधर ट्रॉफी में पिंक गेंद थी उस समय देवधर ट्रॉफी में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा मोहम्मद शमी रिद्धिमान साहा कुलदीप यादव मयंक अग्रवाल कुलदीप यादव ने तीन मैच मयंक अग्रवाल की मैच चेतेश्वर पुजारा दो अभी तक खेल रहे हैं यह खिलाड़ी खेल चुके हैं अभी तक
भारत में कुल 12 दिन रात्रि प्रथम श्रेणी मैच हुए हैं और

🔴11 इंटरनेशनल दिन रात्रि टेस्ट मैच हुए हैं इंटरनेशनल का पहला देने टेस्ट मैच
✳️ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था एडीलेड में जहां पर आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता था 1 दिसंबर 2015 में
✳️दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम विंडीज के खिलाफ दुबई में पाकिस्तान ने 56 रन से विजय हुआ था 2016 में तीसरा मैच
✳️ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच में हुआ था 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था उसके बाद
✳️ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ था 15 दिसंबर को 2016 में इस मुकाबले में 39 रन से जीता था उसके बाद
✳️इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 209 रन से जीता था
✳️पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया मैच 68 रन से जीत दर्ज की थी 2017 में
✳️ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडीलेड में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन से जीत दर्ज की थी दिसंबर 2017
✳️ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में हुए इस टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पारी में 49 रन से मैच जीता था मार्च 2018 में
✳️ वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच ब्रिजटाउन  मैं हुए इस मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा था जो 2018 में
✳️ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी व 40 रन से मैच जनवरी 2019 में

            भारत मे दिन रात्रि मैच

1984; पहला वनडे मैच नेहरू स्टेडियम दिल्ली
1996-97 पहला रणजी ट्रॉफी मैच फाइनल ग्वालियर
2016: पहला गुलाबी गेंद मैच ईडन गार्डन कोलकाता (कैब सुपर लीग फाइनल)

     अभी तक के रिकॉर्ड पिंक गेंद से हुए मैच के

🔴तीन मैच सर्वाधिक वेस्टइंडीज ने गुलाबी गेंद से मैच हारे हैं
🔴 16 शतक अब तक लगे हैं पिंक गेंद से जिसमे सर्वाधिक 2 शतक पाकिस्तान के असद शफीक ने खेली है
🔴 456 रन सर्वाधिक पाकिस्तान के अजहर अली ने छह पारियों में 91 की औसत से बनाए हैं
🔴 ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ चार सौ का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज है
🔴सर्वाधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के पेसर गेंदबाज मिचेल स्टार्क 5 दिन रात्रि टेस्ट मुकाबले में 23 की औसत से 26 सर्वाधिक विकेट झटके हैं एक पारी में 5 विकेट लिए हैं वही उनके साथी जोश हाजलेवुड 22,42 की औसत से 21 विकेट लेकर दूसरे सफल गेंदबाज है
🔴 39 रन की नजदीकी जीत ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी

रविवार, 17 नवंबर 2019

कौन करेगा भारत की तरफ से Twenty20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से ओपनिंग


रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा टीम ने में ओपनिंग T20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन या मयंक अग्रवाल या केएल राहुल
बात कर रहे है हम भारतीय टीम के ओपनर की टीम इंडिया में रोहित शर्मा के अलावा दूसरा ओर तीसरा ओपनर कौन होगा।अभी यह नही तय हो पाया है अभी की बात करे तो रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नही दिख रहे है शिखर धवन वो भी सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में फॉर्म में नही दिखे ओर वही बात करे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में कुछ खास फॉर्म में नहीं थे स्ट्राइक रेट भी बेहतर नही था ओर वही टीम इंडिया के दूसरे ओपनर लोकेश राहुल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की अब देखते टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल ओपन करते हैं या शिखर धवन मयंक अग्रवाल भी एक ऑप्शन हो सकते हैं

     यह शिखर धवन के रिकॉर्ड👇

 (1) 2 रन बनाकर विदर्भ के खिलाफ आउट हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में

(2)  10 रन बनाकर पंजाब के खिलाफ आउट

(3) 26 रन बनाकर हरियाणा के खिलाफ आउट हुए

(4) 31 रन बनाकर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ आउट हुए थे

(5) 0 रन बनाकर गुजरात के खिलाफ आउट हुए

(6) 41 रन बनाकर पहले टी-20 मैच में दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ आउट हुए थे

(7) 31 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में आउट हुए थे

(8) 19 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मैच में आउट हुए थे

(9) 9 रन बनाकर झारखंड के खिलाफ आउट हुई थी शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में

(10) 0 रन बनाकर जम्मू कश्मीर के खिलाफ आउट हुए थे शिखर धवन

     आइए अब देखते हैं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड👇

(1) रोहित शर्मा 12 रन बनाकर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में आउट हुए थे

(2)  रोहित शर्मा 9 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में आउट हुए

(3)  0 रन बनाकर रोहित शर्मा तीसरे T20 मैच में आउट हुए थे

(4) अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उत्पन्न करते हुए रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में 127 रन बनाकर आउट हुए थे विशाखापत्तनम में

(5) रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पुणे में पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में 0 रन बनाकर आउट हुए थे

(6)  रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक 212 रन की पारी रांची टेस्ट मैच में बनाए थे

(7)  रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 9 रन बनाकर आउट हुए थे

(8) रोहित शर्मा खिलाफ दूसरे T20 मैच में नागपुर में ताबड़तोड़ 85 रन की पारी खेली थी

(9)  रोहित शर्मा तीसरे T20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए थे नागपुर में

(10) रोहित शर्मा इंदौर टेस्ट के पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे

      लोकेश राहुल के रिकॉर्ड देखते है👇

(1) लोकेश राहुल मुंबई के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 58 रन की पारी खेली थी

(2) लोकेश राहुल दूसरे मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट हुए

(3) लोकेश राहुल तीसरे मैच में 9 रन बनाकर गोवा के खिलाफ आउट हुए थे

(4) लोकेश राहुल पांडुचेरी के खिलाफ 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी

(5) लोकेश राहुल 83 रन की पारी छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली थी

(6) लोकेश राहुल 52 रन की पारी तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी

(7) 15 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में लोकेश राहुल ने खेली थी दिल्ली में

(8) 8 रन की पारी राजकोट में दूसरे टी-20 मैच में खेली थी लोकेश राहुल ने

(9) तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में लोकेश राहुल ने ताबड़तोड़ 52 रन की पारी खेली थी नागपुर में

(10) 2 रन की पारी बिहार के खिलाफ सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेली लोकेश राहुल ने

 
   आईये अब देखते है मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड👇


 (1) मयंक अग्रवाल ने 38 रन की पारी साउथ अफ्रीका इलेवन के खिलाफ खेली थी

(2)  मयंक अग्रवाल छत्तीसगढ़ के खिलाफ सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में नाबाद 47 रन की पारी खेली थी

(3) मयंक अग्रवाल 69 रन की नाबाद पारी तमिलनाडु के खिलाफ खेली थी

(4)  मयंक अग्रवाल ने इंडिया ए ही खिलाफ 120 रन की पारी खेली थी

(5) मयंक अग्रवाल ने 28 रन की पारी इंडिया बी के खिलाफ खेली थी

(6) मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 55 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट

(7) मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 215 रन दूसरी पारी में 7 रन बनाकर आउट हुए थे विशाखापत्तनम में

(8) मयंक अग्रवाल पूरे टेस्ट में 108 मिलाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था

(9) 10 रन बनाकर अग्रवाल ने रांची टेस्ट में आउट हुए थे

(10) मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 247 रन की बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में बनाए थे

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

किसने किसने ली T20 फॉर्मेट में हैट्रिक


हम बात कर रहे हैं भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच की भारत की तरफ से दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 6 विकेट लिए और साथ में हैट्रिक भी ली  साल 2019 में भारत की तरफ से तीन हैट्रिक ली गई हैं जिसमें सबसे पहले आता हैं मोहम्मद शमी का अफगानिस्तान के खिलाफ शमी ने 9,5ओवर में 4विकेट झटके थे शमी ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी वनडे मैच में उसके बाद इसी साल हुए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक जमाई थी उसके बाद दीपक चहर ने पिछले T20 मैच में हैट्रिक ली

 T20 में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

1  सबसे पहले नाम आता है लसिथ मलिंगा का लसिथ मलिंगा ने T20 में दो हैट्रिक जमाई है

2 अब नाम आता है ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक गेंदबाज ब्रेट ली का ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी साल 2007 में

3 उसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब ओरम ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक साल 2009 में ली थी


4  साल 2010 मैं न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी


5 श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ साल 2016 में हैट्रिक ली थी

6  पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में हैट्रिक ली थी

7  अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी साल 2019

8 पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद हसनैन श्रीलंका के खिलाफ इसी साल हैट्रिक ली थी


9 ओमान की तरफ से खेलते हुए खावर अली ने नीदरलैंड के खिलाफ अक्टूबर साल 2019 में हैट्रिक ली थी

10  पपुआ न्यू गिनी के गेंदबाज नॉरमल वनवा बरमूडा के खिलाफ अक्टूबर साल 2019 में हैट्रिक ली

11  भारत के गेंदबाज दीपक चहर ने  बांग्लादेश के खिलाफ 3,2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया

सोमवार, 11 नवंबर 2019

भारत ने बांग्लादेश को किया एक बार फिर परास्त जीती सीरीज 2-1से


दीपक के आगे नहीं टिक सका कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज
दीपक चहर भारत की ओर से सबसे उम्दा की गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे हम बात कर रहे हैं भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T20 मैच की क्योंकि बहुत ही रोमांचक मैच रहा बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि बांग्लादेश के लिए सही साबित हुआ रोहित शर्मा को  दूसरे ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया सैफुल इस्लाम में रोहित शर्मा को बोल्ड आउट कर दिया  उसके बाद बैटिंग करने आए लाजवाब राहुल राहुल ने 52 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके जमाए भारत की तरफ से दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे लोकेश राहुल शिखर धवन  ने छठे ओवर में सैफुल इस्लाम की गेंद पर  महमुदुल्लाह  को कैच थमा कर पवेलियन चले गए सैफुल इस्लाम की  गेंद पर जो कि भारत का स्कोर 35 रन ही था उसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर  श्रेयस अय्यर पहली गेंद पर अनिमल इस्लाम ने कैच छोड़ा सैफुल इस्लाम की  गेंद पर लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल शानदार पार्टनरशिप करके भारत को  सम्मानजनक  स्कोर 174 रन तक पहुंचा उसके बाद लोकेश राहुल आउट होने के बाद बैटिंग करने ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके 6 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर बोल्ड हो गए भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 33 गेंद मे  65 रन की पारी खेली जिसमें पांच शानदार छक्के लगाए और  तीन चौके लगाए  श्रेयस अय्यर ने अफीफ के और मैं लगातार तीन छक्के लगाए श्रेयस अय्यर का विकेट सौम्य सरकार ने लिटन दास के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा भारत ने 20 और में 174 रन बनाकर  सम्मानजनक स्कोर बनाया उसके बाद बैटिंग करने आई बांग्लादेश टीम उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही मात्र 9 रन बनाकर लिटन दास पवेलियन लौट गए वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर दीपक  चहर ने विकेट लिया उसके बाद दूसरी गेंद पर सौम्य सरकार को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर दीपक चहर ने दूसरा विकेट लिया  उसके बाद बैटिंग करने मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद नहीं शानदार पार्टनरशिप कर 110 रन की अटूट पार्टनरशिप की  और बांग्लादेश स्कोर और गेम में वापस लगाओ लेकिन एक बार फिर भारत को दीपक  चहर ने मोहम्मद मिथुन का विकेट लिया लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजो  उसके बाद शिवम दुबे ओवर लेकर आए बैटिंग करने आए रहीम  को पहली गेंद पर  प्लेड ऑन  कराया उसके बाद बैटिंग करने अफीम को दूसरी गेंद पर कॉटन बोल्ड दूसरा विकेट लिया उसके अगले और में मोहम्मद नईम को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर भारत को गेम में वापस किया

 क्या रहे भारत के पॉजिटिव

1  लोकेश राहुल  भारत की तरफ से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया लोकेश राहुल ने तीन मैचों में 75 रन ही बनाए हैं लेकिन शानदार माइंडसेट दिखा 37,50 की एवरेज से रन बनाएं लोकेश राहुल ने 119 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

2  श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से यह भी एक पॉजिटिव है नंबर चार पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाएं हार्ड मीटिंग है साथ में और टेक्निक भी अच्छी है तीन मैचों में 108 बनाए हैं 54 की एवरेज से श्रेयस अय्यर ने तीन मैचों में 154 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं

3  दीपक चहर ने तीन मैचों में 10,2 ओवर किए हैं सात की एवरेज से 8 विकेट लिए हैं बेस्ट बोलिंग 7 रन पे 6 विकेट लिए है ओर 5,42 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है

 भारत की तरफ से कुछ नेगेटिव भी रहे है

1 खलील अहमद तीन मैचों में 12 और किए हैं 54 की एवरेज से गेंदबाजी की है 2 विकेट लिए हैं 9 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है


2  शिखर धवन पिछले कुछ दिनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं इन्होंने तीन मैचों में 91 रन बनाए हैं 30,33 की एवरेज से और इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से शिखर धवन का सबसे कम स्ट्राइक रेट 107,06 रहा है और हाईएस्ट स्कोर 41रन रहा है

सोमवार, 4 नवंबर 2019

बांग्लादेश ने रचा इतिहास दिल्ली के रण में जीत दर्ज की



बांग्लादेश और इंडिया के बीच तीन T20 मैच की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने जीत कर इतिहास रच दिया है बांग्लादेश लगातार भारत मे 8 हार के बाद 9वे मैच में जीत दर्ज कर पाई है बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग करने का फैसला किया बांग्लादेश की तरफ से अच्छी शुरुवात की ओर तीसरे ओवर मे पहला विकेट गिरा उसके बाद राहुल आये वो भी ज्यादा देर नही टिक सके उसके बाद श्रेयस ने कुछ अच्छे शॉट लगाए वो भी चलते बने उसके बाद धवन रन आउट हुए भारत की तरफ से शिखर धवन 41 ऋषभ पंत 27 श्रेयस अय्यर 22 क्रुणाल पंड्या 15 ओर सूंदर 14 तेज़ तर्रार पारी खेली भारत ने 148 रन का लक्ष्य दिया जवाब में बांग्लादेश की तरफ से अच्छी शुरवात नही रही लिटन दास ने पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए उसके बाद मैदान पे आये सौम्य सरकार ने 39 रन की पारी खेल कर खलील अहमद के शिकार बने मो नईम 26 रन की पारी खेल कर चहल के शिकार बने ओर मुशफिकुर रहीम ने 60 रन की अहम पारी खेल कर मैच में जीत दर्ज की ये जीत बांग्लादेश के लिए अब तक कि भारत मे पहली जीत दर्ज की है
एक बार फिर ऋषभ पंत ट्रोल किये गए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,



टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प बनना कितना मुश्किल है- यह बात युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बेहतर कोई नहीं समझता। पंत इन दिनों टीम इंडिया में धोनी की जगह संभाल रहे हैं और जब भी उनसे यहां कोई गलती हो जाती है तो फैन्स धोनी को याद कर उन्हें ट्रोल करने में देर नहीं लगाते। रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान एक बार फिर ऐसा ही हुआ। यहां एक मौके पर पंत DRS लेने में गलती कर गए फिर क्या था, सोशल मीडिया पर फैन्स पंत की क्लास लगा दी।
22 वर्षीय यह विकेटकीपर बल्लेबाज रविवार को अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे थे। यहां बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर पंत ने कॉट बीहाइंड की अपील कर दी, जिसे अंपायर ने नाकार दिया। इस मौके पर चहल बोलिंग कर रहे थे और सौम्य सरकार बैटिंग पर थे। अंपायर ने पंत की इस अपील को अनदेखा किया तो फिर क्या था- पंत को पूरा भरोसा था कि गेंद बैट से लगकर ही उनके ग्लब्स में आई है और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को इस रिव्यू लेने के लिए मना लिया।पंत की इस अपील पर खुद गेंदबाज चहल को भी पूरा भरोसा नहीं था। लेकिन रोहित ने पंत से एक बार फिर कन्फर्म किया तो भी उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि यह (सौम्य सरकार) निश्चिततौर पर आउट है। टीवी अंपायर ने जब इस मामले की छानबीन की तो पंत यहां गलत साबित हुए और टीम इंडिया को गलत रिव्यू (DRS) की मांग पर अपना रिव्यू गंवाना पड़ गया। बाद में कप्तान रोहित ने भी पंत से पूछा कि उन्हें यह कैसे आउट लग गया, जहां गेंद बैट से दूर ही रह गई। यह गलती देखते ही पंत से फैन्स भी खूब नाराज हो गए। भले ही पंत यहां अपने होम ग्राउंड (घरेलू मैदान) पर खेल रहे थे लेकिन DRS की इस गलती पर यहां मैच देखने आए दर्शकों ने 'धोनी-धोनी, धोनी-धोनी' की पुकार शुरू कर दी।रोहित के इस सवाल पर अब मुश्किल में फंसे पंत के पास मुस्कुराने के अलावा कोई उत्तर नहीं था। कप्तान रोहित शर्मा ने तो अपने युवा विकेटकीपर की इस गलती को हंस कर भले टाल दिया लेकिन फैन्स ने उन्हें आड़े हाथ लेने में देर नहीं लगाई। सोशल मीडिया पर फैन्स ने पंत को उनकी इस गलती के लिए खूब ट्रोल किया और अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी से सीख लेने की सलाह भी दे डाली। बता दें DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) को लोग मजाकिया अंदाज (धोनी रिव्यू सिस्टम) भी कहते हैं। DRS का उपयोग करने में धोनी सबसे सफल खिलाड़ी माने जाते हैं।

शनिवार, 2 नवंबर 2019

क्या बांग्लादेश पे रहा है भारत का दबदबा ट्वेंटी ट्वेंटी सीरीज में

ट्वेंटी ट्वेंटी इंटरनेशनल में भारत का बांग्लादेश पे रहा दबदबा
भारत और बांग्लादेश के बीच कल से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा इसके बाद दूसरा ट्वेंटी ट्वेंटी मैच राजकोट में ओर सीरीज का तीसरा मैच नागपुर में होगा
पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयीं 1-1 से ड्रा रही थी लेकिन बांग्लादेश से भारत तीनो मैच जीतना चाहेगी भारत ओर बांग्लादेश के बीच रिकॉर्ड की बात करे तो टीम इंडिया का दबदबा बांग्लादेश पे रहा है भारत और बांग्लादेश के बीच कुल अब तक 8 मैच हुए है जिसमें सभी मैच भारत ने जीते है भारत का बांग्लादेश पे जीत का रिकॉर्ड 100% है आज तक कोई भी ट्वेंटी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच नही जीत दर्ज की है
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20 मैच 2009 वर्ल्ड ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में नारटिंघम खेला गया था जिसमे भारत ने 25 रन से जीत दर्ज की थी
दोनो देशो के बीच आखिरी बार खेला गया ट्वेंटी ट्वेंटी इंटरनेशनल मैच निदाहास ट्रॉफी का फाइनल छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी बांग्लादेश अभी तक उस हार को पचा नही पाया होगा
भारत की धरती पर बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी बार कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. आखिरी बार भारत की धरती पर दोनों टीमें 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने थीं. यह मैच भारत ने धोनी के आखिरी गेंद पर किए गए शानदार रनआउट की बदौलत जीता था, जिससे भारत की 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में उम्मीदें बची रहीं. 
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले

1. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 25 रनों से जीता (नॉटिंघम - 6 जून 2009)

2. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 8 विकेट से जीता (ढाका - 28 मार्च 2014)

3. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 45 रनों से जीता (ढाका - 24 फरवरी 2016)

4. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 8 विकेट से जीता (ढाका - 6 मार्च 2016)

5. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 1 रन से जीता (बेंगलुरु - 23 मार्च 2016)

6. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 6 विकेट से जीता (कोलंबो - 8 मार्च 2018)

7. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 17 रनों से जीता (कोलंबो - 14 मार्च 2018)

8. भारत बनाम बांग्लादेश - भारत 4 विकेट से जीता (कोलंबो - 18 मार्च 2018)
बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. टी-20 इंटरनेशनल में भारत टीम ने अब तक कुल 120 मैच खेले हैं, जिसमें 74 मैचों में जीत और 42 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच टाई रहा है. इसके अलावा 3 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है.

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

क्या विराट कोहली है इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान


आईये देखते है रिकॉर्ड सभी कप्तानों के👇

विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से गिना जा रहा है विराट कोहली 2014 से भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है इसमे 51 मैचों में कप्तानी कर चुके है कोहली की कप्तानी में 31 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है ओर 10 टेस्ट मैच हार है और 10 टेस्ट मैच ड्रा रहे है विराट कोहली के कप्तानी का जीत परसेंट 60,78% है और हार का प्रतिशत 19,60% है।

फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी 2016 से कर रहे है फाफ अभी तक 32 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके है 17 टेस्ट मैचों जीत दर्ज की है और 12 टेस्ट मैच हारे है अभी तक 3 मैच ड्रा रहे है फाफ के कप्तानी के जीत परसेंट 53,12% है और हार का प्रतिशत 37,50% है।


जो रुट 2017 से इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे है टेस्ट टीम की जो रुट अभी तक 33 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके है रुट 17 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर चुके है और 13 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है 3 मैच ड्रा हुए है रुट की कप्तानी का जीत प्रतिशत 53,12% है और हार का प्रतिशत 37,50 है।

केन विलियमसन 2016 से न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे है अभी तक 26 टेस्ट मैचों में 15 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है 5 मैच ड्रा रहे है केन की कप्तानी का जीत प्रतिशत 57,09% है ओर 23,07% हार का प्रतिशत है कोहली के बाद दूसरे नम्बर पे मेरे हिसाब से केन बेहतरीन कप्तान है


जेसन होल्डर 2015 से वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर रहे है अभी तक 31 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके होल्डर 9 मैच में ही जीत दर्ज कर पाए है और सबसे ज्यादा 17 मैच हारे है 5 मैच ड्रा रहे हैं होल्डर के कप्तानी के जीत प्रतिशत 28,03% है और हार का सबसे ज्यादा प्रतिशत 54,04% है कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई है विंडीज़ की टीम इनकी कप्तानी में

टीम पेन 2017 से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे है इसमे 5 टेस्ट मैच जीत दर्ज की है और 6 मैच हारे है 3 मैच ड्रा रहे है पैन की कप्तानी के जीत प्रतिशत 35,71% है

शाकिब अल हसन 2018 से बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे है अभी तक 13 टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके शाकिब इसमे 3 टेस्ट मैच जीत दर्ज की है और 10 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है कोई खास अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए है कप्तानी में

दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका टीम के कप्तान श्री लंका बोर्ड ने अप्रैल में श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया है दिमुथ की कप्तानी में भी कोई अच्छा प्रदर्शन अभी तक नही कर पाई है टीम ने
नोट पाकिस्तान ने अभी अभी जल्दी में अजहर अली को टीम का

टेस्ट कप्तान बनाया है तो अभी तक 1 भी टीम मैच नही खेला है

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

कोहली की टोली ने इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज करवाया

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया 3,0 से क्लीन स्वीप
आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 1935 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैच लगातार पारी और रन के अंतर से हारे थे। साल 1935-36 में एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन मुकाबलों में पारी और रन के अंतर से मात दी थी। यही कमाल अब भारतीय टीम ने कप्तान कोहली के नेतृत्व में किया है।
इससे पहले कोई भी भारतीय कप्ता
न साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। इसके अलावा विराट साउथ अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी और रन के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी में अब तक घरेलू सरजमीं पर कुल 11 सीरीज जीत ली हैं। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने देश में जीती हैं।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 14वीं जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13 बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटा पाई हैं। इसके अलावा विराट कोहली के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 203 रन से जीता। वहीं, दूसरा मैच पुणे में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने पारी और 137 रनों के अंतर से जीता। इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में खेला गया, जिसे भारत ने पारी और 202 रनों के अंतर से जीता।

क्या रहे इस सीरीज में भारत के दृष्टिकोण से बेहतर

(1)रोहित शर्मा जो कि सभी कह रहे थे रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाना सही नहीं रहेगा रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 529 रन बनाकर सबके मुह बंद कर दिए है रोहित ने साथ साथ 3 शतक ओर 1 दोहरा शतक जड़ा है

(2)मयंक अग्रवाल जो कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी का कैरियर युवा है मयंक ने इस सीरीज में 2 शतक ओर 1 दोहरा शतक जड़कर बता दिया हम भी किसी से कम नही है और इस खिलाड़ी का कैरियर बहुत ही लंबा दिख रहा है
(3)शाहबाज नदीम कुलदीप यादव के चोटिल होने के बाद शाहबाज नदीम को कॉलअप किया गया दूसरे दिन डेब्यू किया रांची के मैच में अपना पहला ओवर मेडन किया था अपने पहली पारी में 11,2  ओवर में 4 ओवर मेडन 22 रन 2 विकेट लिए ओर दूसरी पारी में 6 ओवर में 1 मेडन 18 रन 2 विकेट लिए

(4)भारतीय टीम के फ़ास्ट बोलिंग अटेक के सामने ऐसा लग रहा है वर्ल्ड की कोई भी टीम सामना नही कर सकती है इनमें सबसे पहले नाम आता है उमेश यादव जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करने आये तो मात्र 10  गेंद में 31 रन जड़ दिए और 5 छक्के जड़ दिए जब बोलिंग की बात आती है तो पहली पारी में 9 ओवर में 1 मेडन 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे ओर दूसरी पारी में 9 ओवर में 1 मेडन 35 रन 2 विकेट लिए है 13 विकेट लिए है उमेश यादव ने इस सीरीज में 2 मैच केवल खेले है 12,18 की एवरेज से

(5)विराट कोहली जैसा कि आप सभी जानते ही है विराट को भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके है विराट कोहली ने इस सीरीज में टोटल 317 रन बनाये है इसमें 1 शतक ओर 1 दोहरा शतक जड़ा है उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है 254* रन की नाबाद

(6)मो शमी आप सभी जानते ही है 2 साल पहले ये नाम गायब हो चुका था भारतीय क्रिकेट से मो शमी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पे वापसी की ओर 14,77 की एवरेज से 13 विकेट लिए है इस सीरीज में पिछले 2 सालो में टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण गेंदबाज बन चुके है

(7) अजिंक्य रहाणे भारत के टेस्ट क्रिकेट के उपकप्तान जो कि इनका भारत में कैरियर में उतना अच्छा नही रहा है भारत मे अभी तक 2 साल पहले शतक जड़ा था और 1 शतक रोहित शर्मा के साथ जड़ा भारत के लिए हमेशा टेस्ट क्रिकेट में संकटमोचक रहे है अजिंक्या विदेश में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन है चाहे इंग्लैंड हो डेब्यू में शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका न्यूज़ीलैंड हर जगह पे शतक जड़कर आये है और अब फॉर्म में वापस आ चुके है अंजिक्या रहाणे
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या भारत के तेज गेंदबाज बन चुके है वर्ल्ड के बेस्ट तेज़ गेंदबाज

(1) जसप्रीत बुमराह भारत के लिए लगातार अच्छा करते आ रहे है बुमराह ने अभी तक मात्र 12 टेस्ट मैच खेले हुए है और 62 विकेट ले चुके है एवरेज 19,24 का है इकॉनमी 2,64 की है ओर बेस्ट बोलिंग 27/6 विकेट लिए है वेस्टइंडीज के खिलाफ

(2) इशांत शर्मा भारतीय टीम के सबसे सीनियर
गेंदबाज है जो कि 94 टेस्ट मैच में 280 टेस्ट विकेट ले चुके है टेस्ट में एवरेज 33,62 की है इकॉनमी 3,19 की रही है बेस्ट 74/7विकेट लिए है इंग्लैंड के खिलाफ

(3)मो शमी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले है 166 टेस्ट विकेट लिए है 27,76 की एवरेज से 3,32 की इकॉनमी रेट से बेस्ट बोलिंग 56/6 विकेट लिए है

(4)उमेश यादव भारत के लिए अभी तक 43 टेस्ट मैच खेले है 130 टेस्ट विकेट लिए है 31,67 की एवरेज से 3,58 की इकॉनमी रेट से 88/6 विकेट बेस्ट बोलिंग है उमेश यादव घर पे रहते है तो ज्यादा इम्प्रेसिव रहते है और बाहर जाते ही थोड़े ढीले रहते है


शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

जडेजा ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

रविन्द्र जडेजा ने किया ये सबसे तेज़ कारनामा
हम बात कर रहे है रविन्द्र जडेजा की जडेजा भारत बनाम द अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने सबसे तेज़ बाये हाथ के गेंदबाज 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है जडेजा ये कारनामा पहले गेंदबाज बन गये है जडेजा से पहले श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ 47 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था ओर मिचेल जॉनसन 49 मैचों में 200 विकेट लिए थे दिग्गज वसीम अकरम ने 51 टेस्ट में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। जडेजा सभी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दु टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए है टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने सबसे तेज, 37 टेस्ट में 200 विकेट चटकाए हैं।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

इस गेंदबाज को अगले 12 महीने तक किया आईसीसी ने सस्पेंड

आईसीसी ने सस्पेंड किया श्री लंका के इस खतरनाक गेंदबाज को
श्रीलंकाई ऑलराउंडर अकीला धनंजय अगले 12 महीने तक गेंदबाजी नहीं कर सकते है श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों के मुताबिक 18 सितंबर पर ये फैसला बोर्ड को और धनंजय को बता दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अकीला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। मैच 14 से 18 अगस्त के बीच गॉल में खेला गया था।
हम बात का रहे है श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है आइसीसी के नियम के मुताबिक गेंदबाज को 15 डिग्री तक हाथ को एक तरफ झुकाने की इजाजत मिलती है,आइसीसी के नियम 11.1 के तहत संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकता। हालांकि नियम 11.5 कहता है कि श्रीलंका क्रिकेट की स्वीकृति से धनंजय घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं।आइसीसी द्वारा गेंदबाजी से निलंबित करने के बाद भी अकिला धनंजय अपने एक्शन में सुधार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
2 साल के अंदर ये दूसरी बार हुआ है जब अकिला धनंजय को गेंदबाजी एक्शन में बैन झेलना पड़ा दिसंबर 2018 में भी उन्हें बैन झेलना पड़ा था मौजूदा बैन के हिसाब से वो 29 अगस्त 2020 तक गेंदबाजी नहीं कर सकते है जो भी नया स्पिन कोच चुना जाएगा, वो उनके गेंदबाजी एक्शन को देखेगा।'
25 वर्षीय अकिला धनंजय श्रीलंका के लिए 36 वनडे मैच खेले है इसमे 51 विकेट लिए है ओर T20 की बात करे तो 22 T20 मैच में 22 विकेट लिए है और टेस्ट मैच की बात करे तो 6 टेस्ट मैचों में 33 विकेट अपने नाम किया है

सोमवार, 16 सितंबर 2019

Steven Unstoppable Smith


द एशेज2019 में स्टीवन स्मिथ ने सबसे बेहतर बैट्समैन बनके उभरे है स्मिथ ने 144,142,92,211,82,80,23 7 पारियों में 774 रन बनाए है 110,57 की एवरेज से 3 शतक 3 अर्धशतक लगाए है आखिरी बार किसी भी खिलाड़ी ने 1994 में ब्रायन लारा बनाम इंग्लैंड इंग्लैड श्रृंखला में 798 रन बनाए थे
डेविड वार्नर बने सबसे कम एवरेज वाले 1 सीरीज में बैट्समैन डेविड वार्नर ने इस सीरीज में 169 गेंदे खेला है 9,50 की एवरेज से 95 रन बनाए है ओर वही इंग्लैंड टीम में बात करे तो जैक लीच 168 गेंद खेली है 13,50 की एवरेज से खेला है
सबसे ज्यादा एशेज सीरीज में रन बनाने वाले बैट्समैन
974 सर् डॉन ब्रैडमैन 1930🇦🇺
905 वैल्ली हमोंड1928/29🇬🇬
839 मार्क टेलर1989🇦🇺
810 सर् डॉन ब्रैडमैन1936/37🇦🇺
766 एलिस्टर कुक2010/11🇬🇬
डेविड वार्नर ने किया अनोखा रिकॉर्ड
डेविड वार्नर ने 1 टेस्ट सीरीज में 8 पारियो में दहाई का आंकड़ा नही छू पाए है टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सलामी बल्लेबाज 1 टेस्ट सीरीज में 8 पारियो में दहाई नही छू पाया

बुधवार, 11 सितंबर 2019

अफगानिस्तान ने जीत के साथ बनाया 1 नया कीर्तिमान

अफगानिस्तान ने जीत के साथ बनाया 1 नया कीर्तिमान
दोस्तो हम बात कर रहे है पहले 2 टेस्ट मैच जीत की जो भारत को 30 टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड को 55 टेस्ट टच ओर बांग्लादेश को 60 टेस्ट मैच लग गए थे पहले 2 टेस्ट मैच जीतने में ओर बात करे श्रीलंका की उन्हें भी समय लगा अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ था वो मैच हार गए उसके बाद आयरलैंड को हराया वो मुकाबला देहरादून में था उसके बाद बांग्लादेश को उसके घर मे जाके हराना ये तो बहुत बड़ी बात हुई बॉस
अफगानिस्तान की तरफ से जीत की अहम भूमिका निभाने वाले रहमत साह इनका फ्यूचर मुझे ब्राइट लग रहा है इनका फर्स्ट क्लास कैरियर भी शानदार है इन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से पहला शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने है पहली पारी 102 रन 187 गेंदे खेली उसमे 10 चौके वे 2 छक्के लगाए उसके बाद असगर अफगान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने भी पहली पारी में 92 रन की पारी खेली 174 गेंदे खेली उसमे 3 चौके 2 छक्के लगाए उसके बाद दूसरी पारी में 50 रन बनाए 108 गेंदे खेली  उसके बाद कप्तान करामाती खान राशिद खान पहले तो बल्ले से जौहर दिखाया 51 रन की शानदार पारी खेली 61 गेंदे खेली 2 चौके और 3 छक्के लगाए उसके बाद जब बोलिंग करने तो पंजा खोल दिया उसके बाद दूसरी पारी में भी 6 विकेट लिए

शनिवार, 7 सितंबर 2019

यह कारनामा करने के साथ बना इतिहास का पहला खिलाड़ी

लसिथ मलिंगा ने एक बार फिर रच दिया इतिहास
जी हा हम बात कर रहे है लसिथ मलिंगा की जिन्होंने ने श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे तीसरे T20 मैच में 4 गेंद में 4 विकेट लेकर 1 बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया मलिंगा 36 वर्षीय गेंदबाज श्रीलंका के लिए अभी अभी कुछ दिन पहले वनडे ओर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था मलिंगा T20 फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने है मलिंगा ने 4 विकेट लेने के साथ 100 विकेट भी पूरे किए मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज है 3 हैट्रिक वनडे फॉर्मेट में ली है ओर 1एकमात्र ऐसे गेंदबाज जिन्हीने T20 फॉर्मेट में 2 हैट्रिक ली है टोटल 5 हैट्रिक लेने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले गेंदबाज बने है मलिंगा के बाद हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज वसीम अकरम 4 हैट्रिक ली है ब्रैट ली 2 शमी 2 ट्रैंट बोल्ट 2 परेरा 2 चामिंडा वास 2 स्टुअर्ट ब्रॉड 2 सकलैन मुस्ताक 2 हैट्रिक ली है
1,मलिंगा ने सबसे पहली हैट्रिक 2007 में ली थी वहा पर भी 4 गेंद में 4 विकेट लिए थे साउथ अफ्रीका के खिलाफ
2,मलिंगा ने दूसरी हैट्रिक केन्या के खिलाफ 2011 में ली थी 3 गेंद में 3 विकेट
3,मलिंगा में तीसरी हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 2011 में एक बार फिर ली 3 गेंद 3 विकेट
4,मलिंगा ने इस बार बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में हैट्रिक ली 3 गेंद में 3 विकेट लिए
5, मलिंगा ने इस बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ली 2019 में 4 गेंद में 4 विकेट लिए
इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है मलिंगा जो 5 हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए
मलिंगा 100 विकेट लेने वाले T20 फॉर्मेट में इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

राशिद खान ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड


राशिद खान ने तोड़ा 15 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा
हम बात का रहे है अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ़ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया राशिद खान इतिहास के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेट कप्तान बने है राशिद खान 20 वर्ष 350 दिन में ये कारनामा हासिल किया इनसे पहले जिम्बावे के तदेदा तायुबू 20 वर्ष 358 दिन में ये रिकॉर्ड हासिल किया था उनसे बाद भारत के लिए कप्तानी करते हुए नवाब पटौदी 21 वर्ष 77 दिन में हासिल किया था उसके बाद वकार यूनिस 22 वर्ष 15 दिन ग्रीम स्मिथ 22 वर्ष 82 दिन उनके बाद शाकिब अल हसन थे जो 22 साल 115 दिन में कप्तानी की थी

बुधवार, 21 अगस्त 2019

पहले टेस्ट मैच में किसको मिलेगा मौका ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा ??

क्या रिद्धिमान साहा से बेहतर है ऋषभ पंत ??
हम बात कर रहे है रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत की
वेस्टइंडीज के दौरे पर दोनों विकेटकीपर बैट्समैन गए हुए है देखते है प्लेइंग 11 में कौन खेलता है ये तो कल ही पता चलेगा लेकिन दोनों के रिकॉर्ड में रिद्धिमान साहा से बेहतर विकेटकीपर दुनिया भर में नहीं है आप चाहे मोमबत्ती से ढूंढोगे तब भी नहीं मिलेगा लेकिन आप रिकॉर्ड की बात करे तो ऋषभ पंत का रिकॉर्ड देखे तो साहा से बेहतर है अाइए देखते है दोनों बैट्समैन के रिकॉर्ड
रिद्धिमान साहा ने अभी तक 34 टेस्ट मैच खेले है 46 पारी में 8 बार नॉटआउट आए है टोटल 1164 रन बनाए है 117 रन सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे साहा ने अभी तक 75 कैच पकड़े है और 10 स्टंपिंग किया है
 और वही ऋषभ पंत की बात करे तो
9 मैच खेले है 15 पारी खेली है 1 बार नॉटआउट आए है 696 रन बनाए है सर्वाधिक स्कोर 159 रन है और साथ में 2 शतक 2 अर्धशतक है
और ऋषभ पंत पहले विकेटकीपर बैट्समैन है जो छक्के के साथ डेब्यू मैच में अपना खाता खोला था
और साथ में ऋषभ पंत पहले भारतीय ऐशियान विकेट कीपर बैट्समैन है जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक जमाया है ऋषभ पंत 18 अगस्त को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था इंग्लैंड के खिलाफ