भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी.
साल 2020 के खेले पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में असली कमाल गेंदबाजों ने किया. भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में दूसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को महज़ 142 रनों पर रोक दिया. इंदौर के छोटे मैदान पर भारत की इस कमाल गेंदबाज़ी में जिस गेंदबाज़ की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वो हैं नवदीप सैनी. नवदीप ने मैच में 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिए और 2 अहम विकेट भी लिए. लेकिन उनकी तारीफ की असली वजह है उनकी रॉकेट जैसी तेज़ गेंदबाज़ी.
नवदीप ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 4 ओवरों के स्पेल में ऐसी तेज़ गेंदबाज़ी की कि फैंस खुश हो गए. अपने चार ओवरों के स्पेल में नवदीप ने सिर्फ 140 या 145 की रफ्तार ही पार नहीं की. बल्कि 150 की स्पीड को भी पार कर गए.
तीसरा ओवर:
नवदीप सैनी आज मैदान पर पहले ही मूड बनाकर मैदान पर उतरे थे. कप्तान कोहली ने नवदीप को पारी के तीसरे ओवर में गेंद सौंपी. नवदीप ने ओवर की आखिरी गेंद 142.2 kph की फेंकी और अपने इरादे साफ कर दिए.
आठवां ओवर:
इसके बाद 8वें ओवर में एक बार फिर कोहली ने नवदीप को चेंज पर लगाया. नवदीप आए. ओवर की पहली तीन गेंदों पर एक रन दिया. लेकिन इसके बाद चौथी गेंद आई 147.5 kph की. 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रही गुणाथिलाका को कुछ समझ नहीं आया कि गेंद कहां आई और कहां चली गई. गेंद सीधे गिल्लियां उड़ा चुकी थी.
10वां ओवर:
इसके बाद भी नवदीप की रफ्तार नहीं थमी. उन्होंने श्रीलंका की पारी के 10वें और अपने तीसरे ओवर में एक गेंद फेंकी जो कि 150 Kph की स्पीड को भी पार कर गई. इस गेंद की सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है. ये गेंद इतनी तेज़ थी कि बल्लेबाज़ फर्नांडो का बल्ला तब आगे आया जब गेंद जाकर पैड से टकरा चुकी थी. हालांकि अंपायर ने इसे नॉट-आउट कर दिया.
नवदीप ने इस ओवर में महज़ 3 रन दिए. और तीन डॉट गेंदें फेंकी
15वां ओवर:
अभी उनका आखिरी ओवर बाकी थी. कप्तान कोहली ने पारी का 15वां ओवर सैनी को दे दिया. श्रीलंका की टीम 14 ओवरों में 102/4 रन बनाकर खेल रही थी. सैनी ने ओवर की पहली चार गेंदों में सिर्फ 2 रन दिए. तीसरी और चौथी गेंद पर तो राजपक्षे रन भी नहीं ले पाए. लेकिन फिर आई ओवर की पांचवी गेंद. गेंद की स्पीड थी, 144 kph. बिल्कुल शरीर के पास. राजपक्षे गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और विकेट के पीछे कैच देकर चलते बने.
नवदीप सैनी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. श्रीलंका की पारी को महज़ 142 रनों पर रोकने में नवदीप सैनी का अहम योगदान रहा.
भारतीय पिचों पर लगातार 140 से तेज़ रफ्तार से गेंदबाज़ी के बाद नवदीप सैनी को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिली. कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि जब ये गेंदबाज़ भारत की पिचों पर इतनी रफ्तार से गेंदबाज़ी कर रहा है तो फिर ऑस्ट्रेलिया कि पिचों पर तो ये आग ही लगा देगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें