जसप्रीत बुमराह. मौजूदा वक्त में दुनिया के बेस्ट बोलर. पिछले सीजन (2018-19) में किए गए अपने प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड जीत लिया है. यह अवॉर्ड साल के बेस्ट इंटरनेशनल मेल क्रिकेटर को दिया जाता है. उन्हें BCCI के सालाना अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया.
वनडे में दुनिया के नंबर-1 बोलर बुमराह ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बुमराह अब तक साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ में एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं. वह ऐसा करने वाले इकलौते एशियन बोलर हैं. BCCI के इस अवॉर्ड समारोह में कई अन्य क्रिकेटर्स को भी सम्मानित किया गया. इस आर्टिकल में हम उन लोगों की बात करेंगे जिनके नाम पर BCCI हर साल अवॉर्ड देती है.आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस साल किस प्लेयर को कौन सा अवॉर्ड मिला.
1. जसप्रीत बुमराह – पॉली उमरीगर अवॉर्ड
2. पूनम यादव – बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)
3. कृष्णामाचारी श्रीकांत – कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
4. अंजुम चोपड़ा – BCCI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
5. मयंक अग्रवाल – बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष)
6. शेफाली वर्मा – बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला)
7. दिलीप दोशी – BCCI स्पेशल अवॉर्ड
8. चेतेश्वर पुजारा – दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन)
9. जसप्रीत बुमराह – दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (2018-19 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट)
10. स्मृति मंधाना – 2018-19 में महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन
11. झूलन गोस्वामी – 2018-19 में महिला वनडे में सबसे ज्यादा विकेट
12. वीरेंद्र शर्मा – 2018-19 में घरेलू क्रिकेट के बेस्ट अंपायर
13. विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन – 2018-19 में BCCI घरेलू सर्किट में बेस्ट परफॉर्मेंस
14. शिवम दुबे – लाला अमरनाथ अवॉर्ड (रणजी ट्रॉफी में 2018-19 का बेस्ट ऑल-राउंडर)
15. नितीश राणा – लाला अमरनाथ अवॉर्ड (2018-19 में डोमेस्टिक लिमिटेड ओवर्स का बेस्ट ऑल-राउंडर)
16. मिलिंद कुमार – माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (2018-19 में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन)
17. आशुतोष अमन माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (2018-19 में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट)
18. मनन हिंगरजिया – MA चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा रन)
19. सिदक सिंह – MA चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट)
20. वत्सल गोविंद – MA चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा रन)
21. अपूर्व आनंद – MA चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट)
22. आर्यन हूडा – जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 2018-19 में सबसे ज्यादा रन)
23. अभिषेक यादव – जगमोहन डालमिया अवॉर्ड (अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट)
24. दीप्ति शर्मा – जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (घरेलू क्रिकेट में 2018-19 की बेस्ट सीनियर विमिन क्रिकेटर)
25. शेफाली वर्मा – जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (घरेलू क्रिकेट में 2018-19 की बेस्ट जूनियर विमिन क्रिकेटर)
अब बात उन लोगों की जिनके नाम पर यह अवॉर्ड दिए जाते हैं.
(1)पॉली उमरीगर : यह अवॉर्ड इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉली उमरीगर के नाम पर दिया जाता है. पॉली 1962 में जब रिटायर हुए, तब उनके नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट (59) खेलने, सबसे ज्यादा रन (3,631) और सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी (12) मारने का रिकॉर्ड था. साथ ही वह भारत के लिए पहली टेस्ट डबल सेंचुरी मारने वाले प्लेयर भी हैं.
(2)कर्नल सीके नायडू : कर्नल नायडू भारत के पहले टेस्ट कप्तान थे. वह किसी ब्रांड का विज्ञापन करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. उन्हें साल 1956 में पद्मभूषण मिला था. कर्नल नायडू ने 63 साल की उम्र तक रेगुलर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेली थी. उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच 68 साल की उम्र में खेला था
(3)दिलीप सरदेसाई : गोवा में पैदा हुए इकलौते भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई स्पिन खेलने वाले बेस्ट भारतीय बल्लेबाज माने जाते हैं. कमाल के बल्लेबाज रहे दिलीप ने भारत के लिए 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन हैं.
(4)लाला अमरनाथ : टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सेंचुरी मारने वाले पहले क्रिकेटर लाला अमरनाथ आज़ाद भारत के पहले टेस्ट कैप्टन थे. उन्होंने साल 1952 में भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज जिताई थी. यह सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ थी. सेकंड वर्ल्ड वॉर के चलते उनके काफी साल बर्बाद हुए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन है.
(5)माधवराव सिंधिया : कांग्रेस के नेता रहे सिंधिया BCCI के प्रेसिडेंट रह चुके हैं.
(6)एमए चिदंबरम : मशहूर उद्योगपति चिदंबरम लंबे वक्त तक BCCI से जुड़े थे. वह BCCI के वाइस प्रेसिडेंट, प्रेसिडेंट और कोषाध्यक्ष रह चुके थे. इसके अलावा वह 32 साल तक तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रहे थे. चेन्नई के मशहूर चेपॉक स्टेडियम का नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया है. इनके बेटे AC मुथैया भी BCCI के प्रेसिडेंट रह चुके हैं.
(7)जगमोहन डालमिया : इन्हें कौन नहीं जानता. क्रिकेट की शक्ल बदलने वाले डालमिया लंबे वक्त तक BCCI के प्रेसिडेंट रहे थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को फायदे में पहुंचाया. डालमिया ने भारतीय क्रिकेट को बेहतर करने और वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा बनाने में बड़ा रोल प्ले किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें