सोमवार, 6 जनवरी 2020

बिग बैश लीग में युवराज सिंह की बराबरी करते-करते रह गया KKR का नया प्लेयर


ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश टी-20 लीग का 9वां सीजन चल रहा है. 6 जनवरी को सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में एक मैच खेला गया. ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच. बारिश की वजह से ये मैच 8-8 ओवर का कर दिया गया. ब्रिसबेन हीट ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए. लगभग 15 रन प्रति ओवर की औसत से. फिर बारिश हुई तो मैच पांच ओवर का कर दिया गया. सिडनी थंडर को पांच ओवरों में 77 रन का लक्ष्य मिला. डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर. लेकिन सिडनी थंडर 61 रन ही बना पाई. ब्रिसबेन ने ये मैच 16 रनों से जीत लिया.
ब्रिसबेन हीट के 119 के स्कोर में एक बैट्समैन की पारी लाजवाब थी. ये पारी देखकर कोलकाता नाईटराइडर्स वाले खूब खुश हो रहे होंगे. ये पारी थी टॉम बेंटन की. ब्रिसबेन हीट के ओपनर बल्लेबाज टॉम बेंटन ने इस पारी में 19 गेंदों पर 56 रन बनाए. दो चौकों और सात छक्कों की मदद से. इस दौरान बेंटन ने 16 गेंदों में ही पचासा ठोक दिया. बिग बैश लीग के इतिहास की ये दूसरी सबसे तेज फ़िफ़्टी है.
लेकिन इस फ़िफ़्टी से भी खास थी, बेंटन के पांच लगातार छक्के. ब्रिसबेन हीट की पारी का पांचवा ओवर अर्जुन नायर फेंकने आए. पहली गेंद को बेंटन ने रिवर्स स्विप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े फील्डर से आगे नहीं बढ़ पाई. उसके बाद बेंटन ने धमाल मचा दिया. ओवर की अगली पांचों बॉल्स सीधा सीमा रेखा के पार गिरी, बिना टप्पा खाए.कोलकाता नाईटराइडर्स क्यों खुश होगी?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन इस साल खेला जाना है. टीमों के खाते में नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए रकम बची थी. 19 दिसंबर, 2019 को कोलकाता में इसके लिए नीलामी हुई. इस नीलामी में कोलकाता नाईटराइडर्स ने 21 साल के टॉम बेंटन को भी खरीदा था. उनके बेस प्राइस पर यानी एक करोड़ रुपये में.
विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बेंटन का इंटरनेशनल अनुभव सिर्फ तीन टी-20 मैचों का है. लेकिन इस खिलाड़ी को इंग्लैंड क्रिकेट का फ़्यूचर बताया जा रहा है.
देखे वीडियो👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://m.youtube.com/watch?feature=youtu.be&v=TVPPtM9yhi4

1 टिप्पणी: