रविवार, 5 जनवरी 2020

लंका दहन करने में सक्षम है कोहली की सेना


आज से भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की श्रृंखला शुरू हो रही है। इस श्रृंखला में सबकी आँखे विराट और बुमराह पर जमी रहेंगी चूंकि श्रृंखला में रोहित शर्मा के न खेलने से विराट पर भारतीय पारी सम्भालने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी वहीं टी 20 अंतरराष्ट्रीय में उनके पहले शतक का सूखा भी 2020 में समाप्त हो सकता है।
भारतीय गेंदबाज़ी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय खेमे का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। बुमराह अपनी घातक गेंदों से किसी भी समय कप्तान को विकेट दिला सकते है साथ ही वो अंतिम ओवरों में किफायती भी रहते है।
कप्तान कोहली का रिकॉर्ड श्री लंका के खिलाफ अत्यन्त शानदार है उन्होंने लंका के विरुद्ध खेले 4 मैचों में 94.33 की लाज़वाब औसत से 283 रन बनाए है जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन है ध्यान देने वाली बात ये है कि विराट ने इन चारों मैचों में अर्धशतक लगाए है।  पहले मैच में 7 रन बनाते ही रोहित शर्मा के लंका के विरुद्ध सर्वाधिक रनों (289) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे साथ ही विश्व में T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ एक मात्र शतकवीर रोहित शर्मा है जो इस श्रृंखला का हिस्सा नही है। उन्होंने 2 वर्ष पूर्व इंदौर में 22 दिसम्बर 2017 को 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने 261 रनों का लक्ष्य दिया और मैच को 88 रनों से जीत लिया था उस मैच में लोकेश राहुल ने भी बेहतरीन 89 रनों की पारी खेली थी। राहुल पर भी सबकी नजरें रहेंगी  वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया जबकि ऋषभ और श्रेयस ने भी विंडीज के गेंदबाजों के खूब छक्के छुड़ाए

अंतिम ग्यारह
राहुल, धवन, कोहली, श्रेयस, ऋषभ, शिवम दुबे, जड़ेजा, सुंदर, कुलदीप, बुमराह व नवदीप

इन पर रहेगी निगाह
शिखर ,बुमराह,कुशल परेरा ,ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अविष्का फर्नान्डो व निरोशन डिकवेला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें