श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 78 रनों से जीत. सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा. नवदीप सैनी से लेकर केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर तक सबकी तारीफ. लेकिन फिर भी विराट कोहली वो कर गए जो दुनिया में कोई नहीं कर पाया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. वो भी इतने तेज़ रफ्तार से कि बाकी सारे क्रिकेटर्स उनसे मीलों दूर हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 196वीं पारी खेली और 11,000 रन पूर कर लिए. जो कि सबसे कम पारियों में बनाया गया रिकॉर्ड है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लिजेंड्री कप्तान रिकी पोन्टिंग के नाम था. पोन्टिंग ने अंतरराष्ट्रीय की 252 पारियों में 11,000 रन पूरे किए थे. जबकि ग्रेम स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. उन्होंने 265 पारियां लीं. वहीं इन तीनों के बाद एमएस धोनी का नंबर आता है. जिन्होंने 324 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में 17 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली.
विराट कोहली मौजूदा समय में भारत की वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट के कप्तान है. टी20 में उन्होंने कुल 2689 रन, वनडे में 11609 और टेस्ट में 7202 रन बनाए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें