सोमवार, 27 जनवरी 2020

अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट.की हुई मौत खेल जगत में मचा हलचल

अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट. 26 जनवरी को एक हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत हो गई. कोबी के साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना और सात अन्य लोग भी उस हेलीकॉप्टर में सवार थे. कोई भी नहीं बच पाया. इस हादसे के बीच आठ साल पुराना एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
@dotNosa नाम के ट्विटर यूज़र ने 14 नवंबर, 2012 को एक पोस्ट किया था. इसमें उसने ये बताया था कि कोबी की मौत कैसे होगी. लिखा था, ‘कोबी की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश से होगी.’
अब इस ट्वीट पर लोगों को काफी हैरानी हो रही है.
हर कोई दुखी और हैरान
अब बात हादसे और इस पर आ रही प्रतिक्रियाओं की. हादसा कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस के बाहरी इलाके में हुआ. लॉस एंजेलिस के शेरिफ एलेक्स विलानुएवा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया,
‘लॉस एंजेलिस के बाहरी इलाके में सुबह करीब 10 बजे एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ. हादसे में ग्राउंड पर मौजूद किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हेलीकॉप्टर पर सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल के पास रहने वाले एक आदमी ने हादसे के बारे में बताया कि क्रैश होने की आवाज बहुत जोर से आई थी. आगे कहा,
‘आवाज बिल्कुल विस्फोट की तरह नहीं थी, लेकिन काफी तेज़ आवाज आई थी. हेलीकॉप्टर या फिर एक जेट की आवाज आई थी. मैं तुरंत घर के अंदर गया और अपने पिता को बताया. जब बाहर आया, तो देखा कि पहाड़ों की तरफ से काला धुआं उड़ रहा है.’
इस खबर ने बास्केटबॉल और कोबी के फैन्स को सकते में डाल दिया. दूसरे खेल से जुड़े खिलाड़ी भी कोबी की अचानक हुई मौत से काफी हैरान और दुखी हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर कोबी के लिए पोस्ट किया है. लिखा है,
‘इस खबर से सच में बहुत हैरान और दुखी हूं. बचपन की बहुत सारी यादें कोबी से जुड़ी हुई हैं. याद है कि बचपन में सुबह जल्दी उठकर उनके खेल को देखता था. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. उनकी बेटी की भी इस क्रैश में मौत हो गई. मुझे बहुत दुख हो रहा है. RIP.

रोहित शर्मा ने भी ट्वीट किया. कोबी की तस्वीर पोस्ट करके कहा, ‘खेल जगत के लिए दुख भरा दिन. खेल का एक बहुत महान खिलाड़ी चला गया. कोबी, उनकी बेटी और बाकी सभी पीड़ितों की आत्मा को शांति मिले.’
अक्षय कुमार ने भी कोबी की याद में ट्वीट किया. लिखा,
‘मैं निशब्द हूं. दुनिया ने एक महान एथलीट को खो दिया. बास्केटबॉल के #BlackMamba को RIP. आपने बहुत से छोटे बच्चों को बास्केटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया. मेरी नीस को भी इंस्पायर किया. स्वर्ग में आपको शांति मिले.’
रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, करण जौहर और अनुपम खेर समेत बहुत से लोगों ने कोबी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.

कौन थे कोबी?
अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी थे. उम्र 41 साल थी. अपने पूरे 20 साल के खेल करियर में लॉस एंजेलिस लेकर्स की तरफ से खेलते रहे. कोबी अप्रैल, 2016 में रिटायर हुए थे. पांच बार NBA चैंपियन भी रहे. NBA यानी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन. ये नॉर्थ अमेरिका की बास्केटबॉल लीग है. इसमें कुल 30 टीम हैं. 29 अमेरिका की और एक कनाडा की टीम है.
साल 2015 में कोबी ने बास्केटबॉल के लिए एक लेटर लिखा था. इसी लेटर के जरिए उन्होंने बास्केटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इस लेटर के ऊपर एक एनिमेटेड फिल्म बनी थी, ‘डियर बास्केटबॉल’. इस फिल्म को साल 2018 में बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.
ब्रायंट की पत्नी का नाम वनेसा लैयन ब्रायंट है. गियाना के अलावा कोबी की तीन और बेटियां हैं. कोबी पर साल 2003 में यौन शोषण के आरोप लगे थे. 19 साल की एक लड़की ने ये आरोप लगाए थे. कोबी ने इन आरोपों को खारिज किया था. कहा था कि दोनों के बीच आपसी सहमति से रिश्ते बने थे. खैर, ये केस कोर्ट ने ड्रॉप कर दिया था, क्योंकि लड़की ने कोर्ट में गवाही देने से इनकार कर दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें