गुरुवार, 2 जनवरी 2020

कभी वर्ल्ड कप के फाइनल में सेंचुरी मार भारत को बनाया था चैंपियन, अब क्रिकेट खेलने से बैन हुआ ओपनर



युवा ओपनर मनजोत कालरा को एक साल के लिए रणजी मैचों से सस्पेंड कर दिया गया है. कालरा को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) के लोकपाल ने सस्पेंड किया. कालरा पर यह सस्पेंशन अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट के दौरान की गई उम्र की धोखाधड़ी के मामले में लगा है. रिपोर्ट्स थीं कि कालरा की असली उम्र बताई गई उम्र से कम से कम एक साल ज्यादा है.
हालांकि ठीक ऐसे ही मामले में दिल्ली के वाइस-कैप्टन नितीश राणा को फिलहाल छोड़ दिया गया है. राणा द्वारा जूनियर लेवल पर की गई उम्र की हेराफेरी को साबित करने के लिए और पेपर्स मांगे गए हैं. एक और अंडर-19 स्टार शिवम मावी का केस BCCI को भेजा गया है. मावी अभी सीनियर लेवल पर उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं.
# रणजी भी नहीं खेलेंगे
पदमुक्त हो रहे लोकपाल रिटायर्ड जस्टिस बद्र दुर्रेज़ अहमद ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन यह आदेश सुनाया. PTI के पास मौजूद इसकी कॉपी कहती है कि कालरा अब दो साल तक किसी एज-ग्रुप टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. इसके साथ ही उन्हें मौजूदा सीजन की रणजी ट्रॉफी से भी सस्पेंड कर दिया गया है.पिछले साल के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में सेंचुरी मारने वाले कालरा BCCI के रिकॉर्ड में 20 साल और 351 दिन के हैं. पिछले ही हफ्ते उन्होंने दिल्ली अंडर-23 टीम की तरफ से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 80 रन मारे थे. वह दिल्ली की रणजी टीम में ओपनर शिखर धवन को रिप्लेस करने की रेस में थे.
(इस बारे में PTI से बात करते हुए DDCA सेक्रेटरी विनोद तिहारा ने कहा)👇🏻
‘मुझे यह आश्चर्यजनक लग रहा है कि मनजोत कालरा को उसी अपराध के लिए सजा मिली है, जिसके दोषी कथित तौर पर नितीश राणा भी हैं. हमने मनजोत को सेलेक्ट नहीं किया, क्योंकि यह लोकपाल का आदेश था. उन्होंने इसे रात साढ़े 11 बजे पास किया, दफ्तर छोड़ने के एक दिन पहले. यह अजीब है.’
युवा ओपनर मनजोत कालरा को एक साल के लिए रणजी मैचों से सस्पेंड कर दिया गया है. कालरा को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) के लोकपाल ने सस्पेंड किया. कालरा पर यह सस्पेंशन अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट के दौरान की गई उम्र की धोखाधड़ी के मामले में लगा है. रिपोर्ट्स थीं कि कालरा की असली उम्र बताई गई उम्र से कम से कम एक साल ज्यादा है.
हालांकि ठीक ऐसे ही मामले में दिल्ली के वाइस-कैप्टन नितीश राणा को फिलहाल छोड़ दिया गया है. राणा द्वारा जूनियर लेवल पर की गई उम्र की हेराफेरी को साबित करने के लिए और पेपर्स मांगे गए हैं. एक और अंडर-19 स्टार शिवम मावी का केस BCCI को भेजा गया है. मावी अभी सीनियर लेवल पर उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं.
#रणजी भी नहीं खेलेंगे
पदमुक्त हो रहे लोकपाल रिटायर्ड जस्टिस बद्र दुर्रेज़ अहमद ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन यह आदेश सुनाया. PTI के पास मौजूद इसकी कॉपी कहती है कि कालरा अब दो साल तक किसी एज-ग्रुप टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. इसके साथ ही उन्हें मौजूदा सीजन की रणजी ट्रॉफी से भी सस्पेंड कर दिया गया है.
पिछले साल के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में सेंचुरी मारने वाले कालरा BCCI के रिकॉर्ड में 20 साल और 351 दिन के हैं. पिछले ही हफ्ते उन्होंने दिल्ली अंडर-23 टीम की तरफ से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 80 रन मारे थे. वह दिल्ली की रणजी टीम में ओपनर शिखर धवन को रिप्लेस करने की रेस में थे.
इस बारे में PTI से बात करते हुए DDCA सेक्रेटरी विनोद तिहारा ने कहा,
‘मुझे यह आश्चर्यजनक लग रहा है कि मनजोत कालरा को उसी अपराध के लिए सजा मिली है, जिसके दोषी कथित तौर पर नितीश राणा भी हैं. हमने मनजोत को सेलेक्ट नहीं किया, क्योंकि यह लोकपाल का आदेश था. उन्होंने इसे रात साढ़े 11 बजे पास किया, दफ्तर छोड़ने के एक दिन पहले. यह अजीब है.’
#फिलहाल बच गए राणा
राणा के मामले में पूर्व लोकपाल ने DDCA को अलग आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगली सुनवाई से पहले DDCA, राणा के स्कूल DAV सेन्टेनरी नरेला से संपर्क करे और उनके जन्म-प्रमाणपत्र से जुड़े सटीक डॉक्यूमेंट मांगे और अगली सुनवाई में पेश करे.
हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह आ रहे नए लोकपाल जस्टिस दीपक वर्मा इस मामले में नई जांच कराएंगे या फिर पुरानी जांच को ही आगे बढ़ाएंगे. तिहारा ने आगे कहा,
‘उसे क्लब मैचों में खेलने से भी मना कर दिया गया है. अब उसके माता-पिता को नए लोकपाल से इस आदेश में बदलाव की मांग करनी होगी, तब तक DDCA उसे रणजी ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट नहीं कर सकता. हम मजबूर हैं.’
अभी दिल्ली को रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलना है. सेलेक्टर्स ने इसके लिए शिखर धवन और ईशांत शर्मा को नहीं चुना है. उनकी जगह दाएं हाथ के मिडल ऑर्डर बैट्समेन वैभव कांडपाल और बोलिंग ऑलराउंडर सिद्धांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें