शनिवार, 4 जनवरी 2020

विराट ने बताया है कि गुवाहाटी की सड़कों पर उन्होंने क्या देखा.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज़ ने इसके समर्थन में अपनी बात रखी है. वहीं कई इसके विरोध में हैं. देशभर के जिन राज्यों में सबसे उग्र प्रदर्शन हुए हैं असम उनमें से एक है. भारतीय टीम टी20 मैच खेलने के लिए गुवाहाटी पहुंची है. सीएए को लेकर कप्तान विराट कोहली का बयान आया है. विराट कोहली ने सीएए से जुड़े सवाल पर बचाव भरा जवाब दिया है.भारत और श्रीलंका की टीमें गुवाहाटी में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच खेलने पहुंची है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से जब सीएए पर सवाल किया गता तो उन्होंने कहा,
इस मामले पर मैं गिर जिम्मेदारी के साथ कोई बयान देना नहीं चाहता. इसे लेकर अलग-अलग तरह के विचार आ रहे हैं. मैं इस बारे में पहले पूरी जानकारी हासिल करूंगा. इसके क्या मायने हैं ये जानना ज़रूरी है. इसके बाद जिम्मेदारी के साथ अपनी बात रखूंगा.”
विराट कोहली ने आगे कहा,”आप कुछ कहते हैं और फिर कोई दूसरा कुछ और कहता है. इसलिए मैं किसी भी तरह से ऐसे मुद्दे में उलझना नहीं चाहूंगा, जिसके बारे में मुझे पूरी तरह से जानकारी नहीं है.”
हालांकि राज्य में विरोध प्रदर्शन के बाद मौजूदा हालात में सुरक्षा व्यवस्था से विराट कोहली संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा,
शहर पूरी तरह से सुरक्षित है. हमें सड़कों पर किसी तरह की कोई परेशानी देखने को नहीं मिली.”
असम क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी देवजीत सेकिया ने जानकारी दी है कि मैच के दौरान दर्शक रुमाल और तौलिया जैसी चीज़ें नहीं ला सकते. साथ ही असम के ट्रेडिशनल स्कार्फ को पहनकर भी स्टेडियम में आने पर पाबंदी है.सीएए को लेकर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस बिल से जो रिफ्यूज़ी नागरिक बनेंगे वो आगे चलकर डेमोग्राफी पर दबाव बढ़ाएंगे. जिसके जवाब में सरकार का कहना है कि इस बिल से भारतीय नागरिकों को कोई नुकसान या परेशानी नहीं होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें