10 जुलाई, 2019 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्वकप 2019 सेमीफाइनल के बाद धोनी फिर कभी मैदान पर
नहीं दिखे. ड्रेसिंग रूम की तरफ जाती अंधियारी सीढ़ियों की तरफ बढ़ते धोनी की वो झलक ही फैंस की आखिरी याद है. इसके बाद से जब भी टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो कभी सोशल मीडिया पर, और कभी मैदान पर धोनी को लेकर चर्चा ज़रूर हुई.
हर बार ये पूछा गया कि क्या अब धोनी कभी नहीं आएंगे? या एक बार फिर से आएंगे. धोनी की वापसी से जुड़े सवाल धोनी से भी पूछे गए और बीसीसीआई प्रेसिडेंट से भी. लेकिन हर बार फैंस के सामने एक पर्दा ही रहा. अब एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने धोनी के भविष्य को लेकर बात की है.
रवि शास्त्री ने धोनी का इंतज़ार कर रहे फैंस को एक तिनके का सहारा दिया है. उन्होंने एक खास बातचीत में कहा है कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा करते हैं तो वो टीम के लिए दावेदार होंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया धोनी कभी भी खुद को टीम पर थोपेंगे नहीं. रवि शास्त्री ने कहा,
”मेरी एमएस से बात हुई है और वो बातें हम दोनों के बीच की हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जल्द ही वो वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में वो सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेलेंगे. वो निश्चित तौर पर आईपीएल 2020 में खेलने वाले हैं. एक चीज़ जो मैं धोनी के बारे में जानता हूं वो ये है कि वो कभी भी खुद को टीम पर थोपेंगे नहीं. लेकिन अगर वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो…”
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
”हम खिलाड़ी के अनुभव और फॉर्म को तरजीह देंगे. क्योंकि उसे नंबर पांच और छह स्थान पर खेलना होगा. लेकिन अगर धोनी आईपीएल में अच्छा करते हैं तो वो दावेदारी में आ जाएंगे.”
धोनी के अलावा रिषभ पंत को लेकर भी कोच रवि शास्त्री ने बात की. उन्होंने इस 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ का भी समर्थन किया. कोच शास्त्री ने कहा,
”पंत सिर्फ 21 साल के हैं, 21 साल के कितने विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ने शतक जमाया है? उन्होंने बहुत ज्यादा कैच नहीं छोड़े हैं और गलतियां तो सभी से होती हैं. जैसे-जैसे वो परिपक्व होंगे वैसे ही उनमें और सुधार होगा. ऐसे बदलाव रातोंरात नहीं होते. इसमें कोई भी सवाल नहीं है कि वो एक मैच विनर है. वो एक टैलेंटिड खिलाड़ी हैं और अपनी विकेटकीपिंग पर भी जमकर मेहनत कर रहे हैं.”
भारतीय टीम को साल 2020 में अक्टूबर महीने में टी20 विश्वकप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है. जिसके लिए भारत का प्रमुख विकेटकीपर कौन होगा ये अभी भी साफ नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें